Samachar Nama
×

कैसे पाएं गर्दन के काले निशानों से छुटकारा नेचुरल चीजों के द्वारा

आलू में नेचुरल ब्लीच होता है जिससे की यह आपकी स्किन को कालेपन से दूर करने में मदद करता है ।आपको इंसटेंट इस परेशानी से छुटकारा चाहिए तो आप खाने का मीठा सोडा लें । उसमे एलोवीरा जेल मिला लें और इस पेस्ट को निशान पर लगा लें ।एलोवीरा स्किन को इन्फेक्शन से बचाता है सोडा नेचुरल ब्लीच का काम करता है ।
कैसे पाएं गर्दन के काले निशानों से छुटकारा नेचुरल चीजों के द्वारा

 

जयपुर । काली गर्दन  की परेशानी महिलाओं में बहुत ज्यादा देखी जाती है । उसका मुख्य कारण होता है की उनकी ड्रेसेस में ज़्यादातर डीप नेक या खुला हुआ गला रहता है जिसके कारण वह सीधा धूप धूल मिट्टी के संपर्क में आता है और काल हो जाता है । यह महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा शर्मिंदगी भरा होता है क्योंकि यह सभी को नजर आता है ।कैसे पाएं गर्दन के काले निशानों से छुटकारा नेचुरल चीजों के द्वारा

ऐसे में इसको ठीक करना और स्किन तों को इवन  करना भी और भी जरूरी हो जाता है । अब शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है तो ऐसे में इस कालेपन को दूर करना और भी ज्यादा आवश्यक है । आखिर महिलाओं को खूबसूरत जो लगना है । यदि पुरुषों की स्किन मे भी इस प्रकार का कोई कालापन आ गया है तो इस उपाय को अपना कर वह इस परेशानी से निजात पा सकते हैं । आइये जानते हैं कैसे ?कैसे पाएं गर्दन के काले निशानों से छुटकारा नेचुरल चीजों के द्वारा

आलू :- आलू में नेचुरल ब्लीच होता है जिससे की यह आपकी स्किन को कालेपन से दूर करने में मदद करता है । आलू को छील कर उसको घिस लें या उसका पेस्ट बना लें । यदि आप दोनों काम कर नहीं सकते आपके पास साधन नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप इसको काट कर भी डाइरेक्ट काम में ले सकते हैं । आप इसको कालेपन वाली जगह पर अपलाय करें यदि पेस्ट लगा रहे हैं तो 10 मिनिट लगा कर छोड़ दें और सादा पानी से उसको धो लें । यह आलू डाइरेक्ट लगा रहे हैं तो इसको 10 मिनिट तक काले निशान पर घुमाते रहे । कुछ दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा ।कैसे पाएं गर्दन के काले निशानों से छुटकारा नेचुरल चीजों के द्वारा

बेसन, शहद, गुलाबजल मिलाकर पैक बना लें और इस पैक को अच्छी तरह पतली परत बनाने हुए पूरे एरिया पर लगा लें। करीब 20 मिनट लगा रहने देने के बाद आप इस पर गुलाबजल में कॉटन भिगोकर इस पर हल्के हाथ से अप्लाई करें और फिर सॉफ्ट होने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें। चेहरे को ताजे पानी से धुलें और अपनी पसंद का मॉइश्चराइजर लगा लें। एक सप्ताह के अंदर आप फर्क नजर आयेगा ।कैसे पाएं गर्दन के काले निशानों से छुटकारा नेचुरल चीजों के द्वारा

यदि आपको इंसटेंट इस परेशानी से छुटकारा चाहिए आपको इमरजेंसी मे कहीं जाना पड़ रहा है औइर यह निशान आपकी परेशानी का कारण बन गया है तो आप खाने का मीठा सोडा लें । उसमे एलोवीरा जेल मिला लें और इस पेस्ट को निशान पर लगा लें । एलोवीरा स्किन को इन्फेक्शन से बचाता  है स्किन हाइड्रेट करता है और सोडा नेचुरल ब्लीच का काम करता है । ऐसे में ये आपकी स्किन से कालापन दूर कर आपको सुंदर स्किन देगा ।

आलू में नेचुरल ब्लीच होता है जिससे की यह आपकी स्किन को कालेपन से दूर करने में मदद करता है ।आपको इंसटेंट इस परेशानी से छुटकारा चाहिए तो आप खाने का मीठा सोडा लें । उसमे एलोवीरा जेल मिला लें और इस पेस्ट को निशान पर लगा लें ।एलोवीरा स्किन को इन्फेक्शन से बचाता  है सोडा नेचुरल ब्लीच का काम करता है । कैसे पाएं गर्दन के काले निशानों से छुटकारा नेचुरल चीजों के द्वारा

Share this story