Samachar Nama
×

सर्दियों में फटी हुई स्किन से राहत कैसे पाएं होममेड चीजों से

एक खाली बोतल लें उसमे नींबू का रस लें करीब 7 चम्मच , उसके साथ आधा बोतल ग्लिसरीन , 2 -3 चम्मच एलोवीरा का गुदा मेश किया हुआ और गुलाब जल इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर बोतल में रख लें रोजाना सोने से पहले स्किन पर लगाएँ और सुबह उठ कर हल्के गरम पानी से धो लें आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर भी कर सकते हैं ।यह स्किन को फटने से बचाएगा।
सर्दियों में फटी हुई स्किन से राहत कैसे पाएं होममेड चीजों से

 

जयपुर । सर्दियाँ आते ही स्किन को लेकर परेशानियाँ होने लगती है सर्दियों में हवा शुष्क हो जाती है जिसके कारण हमारी स्किन पर मौजूद नेचुरल ऑइल और नमी को वह सोख लेती है और हमारिस किन ड्राय हो कर फटने लगती है । हमको ही  नही हमारे साथ साथ छोटे बच्चों की नाजुक त्वचा पर भी इसका गंभीर असर देखने को मिलता है ।सर्दियों में फटी हुई स्किन से राहत कैसे पाएं होममेड चीजों से

बच्चों की नाजुक स्किन फटने लगती है जिसके कारण स्किन डेमेज हो जाती है । आज हम आपको इस परेसनी का बहुत ही अच्छा और बहुत ही आसान सा उपाय देने जा रहे हैं । आज हम आपको होममेड चीजों के जरिये । जिसमे ना कोई केमिकल्स हैं ना ही कोई साइड  इफेक्ट वाली चीज़ें है । आइये जानते हैं कैसे बनाए होम मेड मॉइश्चराइजर जो स्किन को खूबसूरत बनाता है ।सर्दियों में फटी हुई स्किन से राहत कैसे पाएं होममेड चीजों से

एक पैन में मोम को पिघला लें और उसमें ऐलोवेरा को पीसकर मिक्स करें। बाकी चीजें भी डालें और सभी को अच्छी तरह से मिला लें। मिश्रण को तब तक चलाएं जब तक कि वह क्रीमी न हो जाए। अब इसे आप एक बोतल या फिर जार में स्टोर करके रखें। पहले तो कुछ घंटों के लिए इस फ्रिज में रख दें ताकि ये सेट हो जाए। बाद में आप इसे इस्तेमाल के लिए बाहर सामान्य तापमान पर भी स्टोर करके रख सकती हैं।सर्दियों में फटी हुई स्किन से राहत कैसे पाएं होममेड चीजों से

एक खाली बोतल लें उसमे नींबू का रस लें करीब 7 चम्मच , उसके साथ आधा बोतल ग्लिसरीन , 2 -3 चम्मच एलोवीरा का गुदा मेश किया हुआ और गुलाब जल इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर बोतल में रख लें रोजाना सोने से पहले स्किन पर लगाएँ और सुभा उठ कर हल्के गरम पानी से धो लें आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर भी कर सकते हैं ।

 

एक खाली बोतल लें उसमे नींबू का रस लें करीब 7 चम्मच , उसके साथ आधा बोतल ग्लिसरीन , 2 -3 चम्मच एलोवीरा का गुदा मेश किया हुआ और गुलाब जल इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर बोतल में रख लें रोजाना सोने से पहले स्किन पर लगाएँ और सुबह उठ कर हल्के गरम पानी से धो लें आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर भी कर सकते हैं ।यह स्किन को फटने से बचाएगा। सर्दियों में फटी हुई स्किन से राहत कैसे पाएं होममेड चीजों से

Share this story