Samachar Nama
×

अब मात्र 20 मिनट में पाए बेदाग निखार

लड़का हो या लड़की हर कोई चाहता है कि वो खूबसूरत दिखे। जिसके लिए वो न जाने कौन कौन से उपाय हर रोज करते है। कुछ के सकारात्मक लाभ मिलते हैं तो कुछ के नकारात्मक। आज हम आपको गोरा बनाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है। जिसका आप बिना किसी संकोच के कर
अब मात्र 20 मिनट में पाए बेदाग निखार

लड़का हो या लड़की हर कोई चाहता है कि वो खूबसूरत दिखे। जिसके लिए वो न जाने कौन कौन से उपाय हर रोज करते है। कुछ के सकारात्मक लाभ मिलते हैं तो कुछ के नकारात्मक। आज हम आपको गोरा बनाने के कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है। जिसका आप बिना किसी संकोच के कर सकती हैं क्योंकि इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होंगे।

— गोरा होने के लिए त्वचा पर भाप एक कारगर उपाय है। इसके लिए आप एक बर्तन में पानी गर्म करें जब भाप निकलने लगे तो चेहरे पर बर्तन के उपर फेरे और त्वचा को भाप लगने दें। भाप लेते समय तौलिय से ढक लें। ध्यान रहें पानी ज्यादा गर्म न हो।

— अगर त्वचा पर तेल बहुत जमा हो गया है और मृत कोशिका भी है तो आप अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल) का उपयोग कर सकते है। रुई को भिगो के त्वचा पर फेरे, रुई काला होता जाएगा। यह प्रयोग कभी कभी ही करें क्योंकि यह तेल बिलकुल निकाल देता है।

— एलो वेरा, मुल्तानी मिटटी और बेसन का मिश्रण से त्वचा घिसे। यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा साफ कर देती हैं।

— खाने का सोडा का उपयोग करें। इसमें पानी मिला के पेस्ट बनाये और दो तीन बूंद हाइड्रोजन पेरोक्साइड या तो सिरका मिला के त्वचा को अच्छी तरह से घिसे तो त्वचा साफ हो जाएगा।

— मुल्तानी मिटटी और नींबू मिश्रण से भी चेहरे की त्वचा को आप साफ कर सकते है।

— चीनी को थोड़ा सा पानी में उबाले और गाड़ा बना दें। अब इस में नींबू का रस मिला दें और चेहरे पर लगा के सूखने दें और बाद में घिस के निकाले ताकि छोटे बाल भी निकल जायेंगे और मृत कोशिका भी।

Share this story