Samachar Nama
×

कैसे पाएं उजला निखार की दुल्हन भी पड़ जाए फीकी घरेलू उपायों से

दही - 1 टीस्पून,बेसन - 1 टीस्पून,हल्दी - चुटकी भर बाउल में इन तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और रख दें। घर में दही नहीं है या आपको यह सूट नहीं करती तो आप कच्चा दूध भी इस्तेमाल कर सकती हैं। काम में लेने से का तरीका :- पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह धोएं। फिर पैक से चेहरे की मसाज करने के बाद पैक को लगा रहने दें। 10 -15 मिनिट बाद चेहरा धो लें।
कैसे पाएं उजला निखार की दुल्हन भी पड़ जाए फीकी घरेलू उपायों से

 

जयपुर । शादियों का सीजन आने वाला है । ऐसे में हर किसी की ख़्वाहिश होती है की उसकी स्किन बहुत ही सुंदर नजर आए । कुछ ऐसी की उसके स्किन का ग्लो दुल्हन  के ग्लो से भी ज्यादा चमकदार नजर आए । हर किसी की इच्छा होती है की बेगाड़ निखरी चमकदार स्किन बनी रहे । ऐसे में ज़्यादातर लड़कियां पार्लर का सहारा लेती है और बहुत सारे केमिकल्स को अपनी स्किन पर अपलाय कर लेती हैं ।कैसे पाएं उजला निखार की दुल्हन भी पड़ जाए फीकी घरेलू उपायों से

इन केमिकल्स का रिएक्शन कई बार बहुत गलत आता है जिससे स्किन सुंदतर बनने की जगह जल जाती जाती है और खराब हो जाती है । ऐसे त्रितमेंट्स के लिए खर्चा भी बहुत ज्यादा आता है । और लड़कियों की ख़्वाहिश अधूरी रह जाती है सुंदर स्किन पाने की । आज हम आपकी इस परेशानी का बहुत ही आसान सा केमिकल फ्री और बहुत ही साधारण सा उपाय लेकर हाजिर हुए हैं जो न सिर्फ आपको महंगे खर्चे से बचाएगा बल्कि आपको सुंदर और ग्लौइंग स्किन देगा वह भी बिना केमिकल्स के ।

कैसे पाएं उजला निखार की दुल्हन भी पड़ जाए फीकी घरेलू उपायों से

इसके लिए लगने  वाली सामग्री :-

दही – 1 टीस्पून,बेसन – 1 टीस्पून,कसूरी या गांठ वाली हल्दी – चुटकीभरकैसे पाएं उजला निखार की दुल्हन भी पड़ जाए फीकी घरेलू उपायों से

 तरीका :- सबसे पहले बाउल में इन तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और 1-2 मिनट के लिए रख दें। अगर आपके घर में दही नहीं है या आपको यह सूट नहीं करती तो आप कच्चा दूध भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको काम में लेने से का तरीका यह है की पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह धोएं। फिर पैक से चेहरे की 1-2 मिनट मसाज करने के बाद पैक को लगा रहने दें। 10-15 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें।कैसे पाएं उजला निखार की दुल्हन भी पड़ जाए फीकी घरेलू उपायों से

 

दही - 1 टीस्पून,बेसन - 1 टीस्पून,हल्दी - चुटकी भर बाउल में इन तीनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और रख दें। घर में दही नहीं है या आपको यह सूट नहीं करती तो आप कच्चा दूध भी इस्तेमाल कर सकती हैं। काम में लेने से का तरीका :- पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह धोएं। फिर पैक से चेहरे की मसाज करने के बाद पैक को लगा रहने दें। 10 -15 मिनिट बाद चेहरा धो लें। कैसे पाएं उजला निखार की दुल्हन भी पड़ जाए फीकी घरेलू उपायों से

Share this story