Samachar Nama
×

कैसे गंजेपन का कारण बन रहे रोजाना काम आने वाले यह सामान

रोजाना हेयर ड्रायर , हेयर एसेसिरीज़ का इस्तेमाल करती हैं वह भी आपके गंजेपन को बढ़ाता है क्योंकि यह आपके बालों के प्रोटेक्शन वाले आवरण को खत्म करता है और नेचुरल ऑइल को भी खत्म कर देता है जिससे बाल कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं ।रोजाना हैयर वॉश करना आपके बालों को केमिकली डेमेज करता है , साथ ही गेजेट्स का इस्तेमाल तनाव बढ़ता है जो की बाल झड़ने का मुख्या कारण है।
कैसे गंजेपन का कारण बन रहे रोजाना काम आने वाले यह सामान

जयपुर । लंबे बालों की ख़्वाहिश ज़्यादातर लड़कियों की होती है । इतना ही नही उनके पार्टनर भी यही ही चाहते हैं की उनके बाल लंबे खूबसूरत और घने हों । पर जिस तरह से आज बालों को लेकर लोगों को परेशानी हो रही है उनकी ओर देखते हुए यह लगता है की जल्द ही लड़का हो या लड़की गंजे नजर आएंगे । लड़कों को तो गंजापन पहले से परेशान किए हुए था अब लड़कियां बभी इस बीमारी का शिकार पाई जा रही है ।कैसे गंजेपन का कारण बन रहे रोजाना काम आने वाले यह सामान

पर यह गंजेपन का कारना है क्या यह लोगों को असल में समझ नहीं आ रहा है । ज़्यादातर लोग सिर्फ प्रदूषण  और खानपान को दोष दे रहे हैं पर इसकी असल वजह हमारे रोजाना के जीवन में काम आने वाली चीज़ें हैं जिसको हम नजरंदाज किए हुए बैठे हैं । आइये आजा हम आपको रूबरू करवाते हैं इसके मुख्य कारणों से ।कैसे गंजेपन का कारण बन रहे रोजाना काम आने वाले यह सामान

कई लोग रोजाना हैयर वॉश करते हैं । उनको लगता है की ऐसा करने से बालों में गंदगी जमा नहीं होगी और बाल खूबसूरत रहेंगे । जबकि ऐसा करने से आप बालों पर एक्स्ट्रा केमिकल्स को अपलाय कर उनकी जड़ों को कमजोर कर रहे हैं । यदि कोई आपको बिना बात रोज रोज केमिकल खिलाये तो आपका हाल क्या होगा । साथ ही आज जो शेम्पू बाज़ारों में आ रहे हैं वह बहुत ही स्ट्रॉंग केमिकल्स के हैं जो की बालों को ज्यादा खराब कर रहे हैं ।कैसे गंजेपन का कारण बन रहे रोजाना काम आने वाले यह सामान

गेजेट्स का इस्तेमाल :- बहुत ज्यादा मोबाइल और लेप्टोप का इस्तेमाल करना भी आपके गंजेपन का कारण है । उसकी वजह यह है की आप बहुत ज्यादा या तो काम में व्यस्त रहते हैं या फिर मोबाइल पर लगे रहते हैं जो की आपको ज्यादा लोगों से कनेक्स्ट करता है ऐसे में यह आपके लिए बिना बात के तनाव का कारण बंता है । जैसे की आप व्हात्सप पर क्या डीपी लगाएंगे यह केसी लगेगी इसका असर क्या होगा ऐसी कई सारी बाते बिना बात आपको परेशान करती है ।कैसे गंजेपन का कारण बन रहे रोजाना काम आने वाले यह सामान

इसके सिवा आप जो रोजाना हेयर ड्रायर , हेयर एसेसिरीज़ का इस्तेमाल करती हैं वह भी आपके गंजेपन को बढ़ाता है क्योंकि यह आपके बालों के प्रोटेक्शन वाले आवरण को खत्म करता है और नेचुरल ऑइल को भी खत्म कर देता है जिससे बाल कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं ।कैसे गंजेपन का कारण बन रहे रोजाना काम आने वाले यह सामान

हम जिस तरह का खानपान करते हैं उसके कारण पोषण की कमी हमारे शरीर को झेलनी पड़ती है जिसकी वजह से नए बाल ना उगने की परेसनी भी बनी ही रहती है और यह आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है ।

रोजाना हेयर ड्रायर , हेयर एसेसिरीज़ का इस्तेमाल करती हैं वह भी आपके गंजेपन को बढ़ाता है क्योंकि यह आपके बालों के प्रोटेक्शन वाले आवरण को खत्म करता है और नेचुरल ऑइल को भी खत्म कर देता है जिससे बाल कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं ।रोजाना हैयर वॉश करना आपके बालों को केमिकली डेमेज करता है , साथ ही गेजेट्स का इस्तेमाल तनाव बढ़ता है जो की बाल झड़ने का मुख्या कारण है। कैसे गंजेपन का कारण बन रहे रोजाना काम आने वाले यह सामान

Share this story