Samachar Nama
×

क्या क्रिकेट में लगातार नियम बदलने से खेल हो रहा है खराब

क्रिकेट में लगातार नियम बदले जा रहे हैं। पिछले दिनों टेस्ट में 12 खिलाड़ी का नियम आया और फिर उसके बाद हाल ही नॉ बॉल का फैसला थर्ड अंपायर द्वारा किए जाने का फैसला वाला नियम भी जोड़ा गया है।माना जा रहा है कि नए नियम से क्रिकेट काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है।एक तरह से खेल की नेचुरलटी खत्म होती जा रही है।
क्या क्रिकेट में लगातार नियम बदलने से खेल हो रहा है खराब

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) क्रिकेट में बीते कुछ सालों में काफी परिवर्तन आया है खास करके नए नियम और टेक्नोलॉजी के आने से खेल काफी बदल गया है और साथ ही उसकी नेचुरलटी भी खत्म हुई है। क्रिकेट में लगातार हो रहे बदलावों से एक शंका यह भी पैदा होती है कि क्रिकेट पर अब फिक्सिंग का क्या और खतरा बढ़ेगा।

क्या क्रिकेट में लगातार नियम बदलने से खेल हो रहा है खराब बता दें कि क्रिकेट वैसे ही फिक्सिंग के लिए बदनाम रहा है अब टेक्नोलॉजी और नियम से और खतरा बढ़ सकता है। बता दें कि हाल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नॉ बॉल का नियम भी बदला गया है मैदान मैच के दौरान खिलाड़ी ने नो बॉल फेंकी या नहीं इसका फैसला मैदान अंपायर ना करके थर्ड अंपायर करेगा । क्या क्रिकेट में लगातार नियम बदलने से खेल हो रहा है खराब अब यहां हमें यह बात गौर करनी चाहिए कि मैदान के बाहर मौजूदा व्यक्ति आसानी से फिक्सिंग के चुंगल में फंस सकता है यानि मैदान के बाहर से खेल को प्रभावित करके। वैसे हम यहां यह नहीं कहते हैं कि थर्ड अंपायर की फिक्सिंग में लिप्तता बढ़ जाएगी,लेकिन हां बाहर से खेल को जज कर पाना पूरी तरह से सही नहीं होगा । क्या क्रिकेट में लगातार नियम बदलने से खेल हो रहा है खराब वैसे भी थर्ड अंपायर के फैसलों पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं ।जैसे जैसे क्रिकेट में फिक्सिंग के मामले आए हैं उसके बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की कड़ी निगरानी भी की है। फिर भी कई बार देखा गया है कि खिलाड़ी बुकियों के संपर्क में आ जाते हैं। आईसीसी के हमेशा ही यह कोशिश रहती है कि क्रिकेट को हमेशा ही पारदर्शी बनाया जाए। जिससे फैंस  की खेल भावनाएं भी क्रिकेट से जुड़ी रहे हैं। क्या क्रिकेट में लगातार नियम बदलने से खेल हो रहा है खराब

क्रिकेट में लगातार नियम बदले जा रहे हैं। पिछले दिनों टेस्ट में 12 खिलाड़ी का नियम आया और फिर उसके बाद हाल ही नॉ बॉल का फैसला थर्ड अंपायर द्वारा किए जाने का फैसला वाला नियम भी जोड़ा गया है।माना जा रहा है कि नए नियम से क्रिकेट काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है।एक तरह से खेल की नेचुरलटी खत्म होती जा रही है। क्या क्रिकेट में लगातार नियम बदलने से खेल हो रहा है खराब

Share this story