Samachar Nama
×

SSR केस: कैसे पहले CBI जांच की मांग करने वाली रिया अब बोलीं ये कानूनी सिद्धांतों से परे और राष्ट्र के संघीय ढांचे के खिलाफ

सुशांत सिंह की आत्महत्या करने से लेकर के अब तक उनकी मौत की कहानी हर दिन एक नया मोड़ लिए जा रही है। फिर वो फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगो का उन्हें सोशल मीडिया पर बुलिंग करना हो या फिर नापोटिजम के कारण उनसे काम छीनना। फिर इस कहानी ने अलग मोड़ लें शुरू किया
SSR केस: कैसे पहले CBI जांच की मांग करने वाली रिया अब बोलीं ये कानूनी सिद्धांतों से परे और राष्ट्र के संघीय ढांचे के खिलाफ

सुशांत सिंह की आत्महत्या करने से लेकर के अब तक उनकी मौत की कहानी हर दिन एक नया मोड़ लिए जा रही है। फिर वो फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगो का उन्हें सोशल मीडिया पर बुलिंग करना हो या फिर नापोटिजम के कारण उनसे काम छीनना। फिर इस कहानी ने अलग मोड़ लें शुरू किया जिसमे कहा गया की वो मानसिक रूप से परेशान थे या ये बोलना की वो अपनी लाइफ में अकेले पद गए थे। फिर इस कहानी में नए मोड़ तो तब आने लगे जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता का नाम इससे जोड़ा गया। और जनकी मौत से ले कर हर दिन उनके फैंस और परिवार के साथ साथ उनकी गर्लफ्रेंड रिया ने और कई बॉलीवुड कलाकारों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

Rhea Chakraborty and Sushant Singh relation photos ...हलाकि फिर एक दिन ऐसा मोड़ आया जिसकी किसी ने कल्पना ही नहीं की थी सुशांत के पिता ने सीधे सीधे तोर पर रिया पर इल्जाम लगाए और पटना में उन पर धोका धड़ी, पैसे और मानसिक शोषण को लेकर उन पर आरोप दर्ज किये। हलाकि तब तक रिया खुद सोशल मीडिया पर और अपने इंटरव्यूज में इस केस की जाँच के लिए सीबीआई को देने की मांग कर रही थी। लोगो को झटका तो तब लगा जब बिहार पुलिस रिया से पूछताछ करने मुंबई पहुंची और तब वो अपने घर से बिना किसी को कुछ बताये फरार हो गयी और अपना मोबाइल फ़ोन भी बंद कर दिया।

हलाकि जब इस केस ने राजनितिक मोड़ लेना शुरू किया तब शिव सेना और मुंबई पुलिस का भी नाम इसमें जोड़ा गया , हलाकि बिच में उनके कुछ दोस्तों ने उन्हीके परिवार पर रिया के खिलाफ बनान देने के लिए दबाव के भी आरोप लगाए। इस सरे घटना क्रम में लगातार कई लोग और राजनेता सीबीआई जाँच की मांग करते रहे , मोड़ तो तब आये जब भर के CM भी इस दौड़ में शामिल हुए। इसी बीच रिया ने सुप्रीम कोर्ट में सुशांत के पिता की FIR को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की लिए अपील भी की गयी जिसके लिए डेस्क के सबसे महंगे वकीलों में से एक को रखा गया।

हलाकि जब बिहार पुलिस इस केस की जाँच करने मुंबई पहुंची तब मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग ना देने के भी आरोप लगये गए। जिन्हे सुशांत के पिता ने और हवा दी जब उन्होंने कहा की उन्होंने अपने बेटे के साथ ऐसा कुछ होने की शिकायत पहले ही मुंबई पुलिस से की थी पर उनके द्वारा कोई कारवाही नहीं की गयी थी। साथ ही जब बिहार से मुंबई पुलिस टीम को जाँच और लोगो के बयां लेने से रोका तो तो था मामला और जटिल गया। इसके अलावा सुशांत की मैनेजर दिशा के केस में ही यही साडी समानताये होने के कयास लगये जा रहे है। जब बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से दिशा के केस की फाइल मांगी तो उन्होंने पहले आनाकानी की और बाद में किसी से फ़ोन पर बात होने के बाद बताया गया की उस केस की सारी जानकारी किसी तकनीकी करबि के कारण देलेट हो गयी है। हलाकि इस बात पर बिहार पुलिस ने कहा की वो फाइल्स रिकवर करने में हेल्प कर सकते है पर मुंबई पुलिस ने उससे भी माना कर दिया।

Aaj Tak | सुशांत के अकाउंट में नहीं थे 15 ...अब जब इस केस को सीबीआई को सोप दिया गया है तो बिहार पुलिस वापस लोट आयी है और उन्होंने कहा है की उन्हें जाँच में बहुत ही मह्पूर्ण सबूत मिले है हलाकि जाँच में सहयोग न मिलने के कारण ये पूरी नहीं हो पायी है पर केस सॉल्व करने के लिए जरूरी जानकारिया जमिली है। हलाकि अब सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती  उनके परिवार और कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 420, 406 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई के मामला दर्ज करने के बाद रिया का बयान सामने आया है की सुशांत की मौत के करीब एक महीने बाद गृह मंत्रालय से सीबीआई की जांच कराने की अपील करने वाली रिया ने अब इसे इलिगल और फेडरलिज्म के खिलाफ बताया है। SSR केस: कैसे पहले CBI जांच की मांग करने वाली रिया अब बोलीं ये कानूनी सिद्धांतों से परे और राष्ट्र के संघीय ढांचे के खिलाफरिया का बोलना है की जब तक सुप्रीम कोर्ट से उनकी याचिका पर कोई फैसला नहीं आता है सीबीआई को इस मामले से दूर रहना चईये है। एक रिपोर्ट के अनुसार जब आज ED ने रिया को समन जारी कर के बुलाया था तो रिया ने उस पर भी पेश होने से इंकार कर दिया है। रिया ने गुरुवार शाम को एक बयान में इस केस में सीबीआई जांच को किसी भी ज्ञात कानूनी सिद्धांतों से परे और राष्ट्र के संघीय ढांचे को प्रभावित करने वाला और पूरी तरह से अवैध बताया है।

Share this story