Samachar Nama
×

कब तक वापसी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या , आई गई बड़ी अपडेट जान लीजिए

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। 19 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में हार्दिक पांड्या बुरी तरह चोटिल हो गए थे । जिसके बाद उन्हें एशिया कप से तक बाहर होना पड़ा । उस दौरान हार्दिक पांड्या की पीठ में गंभीर चोट का हवाला दिया गया था । बता दें की हार्दिक
कब तक वापसी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या , आई गई बड़ी अपडेट जान लीजिए

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। 19 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में हार्दिक पांड्या बुरी तरह चोटिल हो गए थे । जिसके बाद उन्हें एशिया कप से तक बाहर होना पड़ा । उस दौरान हार्दिक पांड्या की पीठ में गंभीर चोट का हवाला दिया गया था । कब तक वापसी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या , आई गई बड़ी अपडेट जान लीजिए  बता दें की हार्दिक पांड्या के साथ यह दुर्घटना भारत बनाम पाकिस्तान के 18 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई थी । पांचवी गेंद करते हुए हार्दिक पांड्या की पीठ में तेज दर्द होने लगा था और जमीन पर गिर पड़े । इसके मैदान से फिजियो टीम उन्हें स्ट्रेचर के जरिए बाहर लेकर गई ।

कब तक वापसी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या , आई गई बड़ी अपडेट जान लीजिए  उस वक्त देखा गया है कि पांड्या की हालात बेहद नाजुक है और वह कहीं ना कहीं खुद खड़े होने में भी असमर्थ थे ।इस घटना के बाद बीसीसीआई के हवाले से बात सामने आई थी कि पांड्य की पीठ में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंजरी हो गई ।इसके बाद टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को हॉस्पिटल में भर्ता किया गया और डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि पांड्या को बैक इंजरी हो गई है और उन्हें आराम की सख्त जरूरत है ।

कब तक वापसी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या , आई गई बड़ी अपडेट जान लीजिए

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की  जगह दीपक चाहर को भारतीय टीम शामिल  किया गया था । हालांकि दीपक को चाहर को अभी तक मैदान में उतरा नहीं गया है । एक तरह से बांग्लादेश और पाकिस्तान की मैच में पांड्या की कमी पूरी करने का काम  रवींद्र जडेजा ने की है ।  गौरतलब है कि टीम  इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है और उसने अपने अभी तक चार मैच खेले हैं जिनमें जीत दर्ज की है ।

कब तक वापसी कर पाएंगे हार्दिक पांड्या , आई गई बड़ी अपडेट जान लीजिए क्या  हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए जल्द वापसी करने में कामयाब हो पाएंगे कमेंट बॉक्स में दीजिए अपनी राय !

Share this story