Samachar Nama
×

Corona कॉल में ऐसे घर बैठे देख सकते हैं IPL के मैच, यहां जानिए पांच आसान तरीके

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना कॉल में आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई की धरती पर 19 सितंबर से होने जा रहा है । लीग के पहले मुकाबले में गतविजेता मुंबई इंडियंस का सामना सीएसके से होगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले हम यहां पांच आसान तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप घर बैठे आईपीएल
Corona कॉल में  ऐसे घर बैठे देख सकते हैं IPL  के मैच, यहां जानिए पांच आसान तरीके

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना कॉल में आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई की धरती पर 19 सितंबर से होने जा रहा है । लीग के पहले मुकाबले में गतविजेता मुंबई इंडियंस का सामना सीएसके से होगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले हम यहां पांच आसान तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप घर बैठे आईपीएल मैच देख सकते हैं। बता दें कि आईपीएल के मैच मोबाइल पर देखने को लिए आपको डिज़्नी+ हॉटस्टार का वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा। आईए जानें-

IPL 2020: इस सीजन में बेबाक होकर खेलेंगे MS Dhoni, जानिए ऐसा किसने कहा

Corona कॉल में  ऐसे घर बैठे देख सकते हैं IPL  के मैच, यहां जानिए पांच आसान तरीके

पहला – डिज़्नी+ हॉटस्टार का वार्षिक सब्सक्रिप्शन को केवल 399 रुपए में खरीद सकते हैं । आप नए सब्सक्रिप्शन के जरिए आईपीएल मैचों के अलावा आपको डिज़्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर मूवीज, स्पेशल शो भी देखने को मिलेंगे।

IPL 202: CSK के खिलाफ ऐसा है Rohit Sharma का रिकॉर्ड , देखें सभी आंकड़े

Corona कॉल में  ऐसे घर बैठे देख सकते हैं IPL  के मैच, यहां जानिए पांच आसान तरीके
दूसरा- आईपीएल मैचों के लिए आप जियो का 401 रूपए का रिचार्ज भी कर सकते हैं। इस आकर्षक प्लान में आपको डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी का वार्षिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यही नहीं रिचार्ज प्लान के जरिए 3 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा भी प्रतिदिन मिलेगा और वॉईस कॉल्स 28 दिन की वैधता के साथ ।

इंग्लैंड का ऑलराउंडर निकला Coronavirus से पॉजिटिव, पत्नि भी आईं महामारी के चपेट में

Corona कॉल में  ऐसे घर बैठे देख सकते हैं IPL  के मैच, यहां जानिए पांच आसान तरीके
तीसरा- जियो के 598 के रिचार्ज प्लान के जरिए भी डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी का सालाना सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यही नहीं 2 जीबी का डेटा प्रतिदिन और वॉईस कॉल की सुविधा 56 दिन के लिए मिलेगी। चौथा – अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो 448 रूपए का रिचार्ज कर सकते हैं जिसमें डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी का वार्षिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा 3 जीबी डेटा प्रतिदिन, वहीं 28 दिन की वाईस कॉल की वैधता भी मिलेगी।

Corona कॉल में  ऐसे घर बैठे देख सकते हैं IPL  के मैच, यहां जानिए पांच आसान तरीके पांचवां – इन चारों प्लान के जरिए तो आप मोबाईल पर मैच देख ही सकते हैं, वहीं अगर आप चाहें तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल के जरिए टीवी पर भी लाइव मैच देख सकते हैं । स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Share this story