Samachar Nama
×

हमारी त्वचा संवेदन शील है या नही यह बताते हैं ये लक्षण

बार-बार त्वचा पर रैश या छोटे-छोटे लाल दानें होना भी संवेदनशील त्वचा का एक संकेत है। रैश काफी असहजता का कारण हो सकते हैं और ये आसानी से जाते भी नहीं है। अगर आपको किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद रैश हों तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। बहुत ज्यादा खुजली होना या स्किन पर लालपन बन जाना यही सब संवेदन शील त्वचा की ओर इशारा करते हैं ।
हमारी त्वचा संवेदन शील है या नही यह बताते हैं ये लक्षण

जयपुर । हमने कई बार देखा है की लोगों को किसी ना किसी चीज़ से कई बार स्किन पर अजीब सी इरिटेशन हो जाती है । कभी खुजली होना, स्किन का लाल हो जाना, कई बार स्किन इतनी ज्यादा संवेदनशील हो जाती है की स्किन पर जरा सा कुछ छु जाना भी काफी दर्द भरा होता है ।हमारी त्वचा संवेदन शील है या नही यह बताते हैं ये लक्षण

पर यह तो हर किसी के साथ होता है ऐसे में इस बात का पता लागा पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है की हमारी स्किन कहीं संवेदन शील है या नही । संवेदन शील त्वचा वाले लोगों को अपनी स्किन का काफ ध्यान रखना पड़ता है । उनको किसी भी चीज़ से एलर्जी होने की संभावना बनी ही रहती है । आइये जानते हैं की कैसे पता करें की हमारी स्किन संवेदनशील है या नही ।

हमारी त्वचा संवेदन शील है या नही यह बताते हैं ये लक्षण

लालपन सेंसिटिव स्किन का बहुत ही आम संकेत है। जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील है, वो इसका बहुत बार अनुभव करते हैं। अधिक देर तक धूप में रहने, या किसी ऐसी चीज के संपर्क में आने से, जिससे आपको एलर्जी है आपकी त्वचा लाल हो जाती है।हमारी त्वचा संवेदन शील है या नही यह बताते हैं ये लक्षण

बार-बार त्वचा पर रैश या छोटे-छोटे लाल दानें होना भी संवेदनशील त्वचा का एक संकेत है। रैश काफी असहजता का कारण हो सकते हैं और ये आसानी से जाते भी नहीं है। अगर आपको किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद रैश हों तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।हमारी त्वचा संवेदन शील है या नही यह बताते हैं ये लक्षण

गर्म पानी का अधिक इस्तेमाल करने या हॉट शावर लेने के बाद अगर आपको त्वचा पर खुजली महसूस होती है तो आपकी त्वता संवेदनशील है। इसके अलावा अधिक कठोर क्लिंजिग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी संवेदनशील त्वचा पर खुजली होने लगती है।हमारी त्वचा संवेदन शील है या नही यह बताते हैं ये लक्षण

सेंसिटिव और ड्राई स्किन मॉइश्चार की आपूर्ति के लिए अधिक तेल का उत्पादन करती है जिसके कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा पर ब्रेकआउट्स की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

जो स्किन प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए अधिक स्ट्रॉन्ग हैं, जैसे जेल, एल्कोहल युक्त प्रोडक्ट्स या एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स आदि के इस्तेमाल से आपको त्वचा पर जलन महसूस होती है तो आपकी त्वचा संवेदनशील है।

 

 

बार-बार त्वचा पर रैश या छोटे-छोटे लाल दानें होना भी संवेदनशील त्वचा का एक संकेत है। रैश काफी असहजता का कारण हो सकते हैं और ये आसानी से जाते भी नहीं है। अगर आपको किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद रैश हों तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। बहुत ज्यादा खुजली होना या स्किन पर लालपन बन जाना यही सब संवेदन शील त्वचा की ओर इशारा करते हैं । हमारी त्वचा संवेदन शील है या नही यह बताते हैं ये लक्षण

Share this story