Samachar Nama
×

मानसून में होने वाली एक्ने की परेशानी से कैसे जा सकता है बचा , जानिए क्या करें उपाय

जयपुर । बारिश का मौसम आते ही स्किन पर ना जाने कितनी समस्याएँ आजाति है । कभी पिंपल की परेशानी तो कभी कोई दाग खुजली किनपरेशानी और न जाने क्या । दरअसल यह मौसम होता ही इतना चिपचिपा है की इसमें हमारि किन के पोर्स खुल जाते हैं और उनमें जमा डर्ट हमारि किन को
मानसून में होने वाली एक्ने की परेशानी से कैसे जा सकता है बचा , जानिए क्या करें उपाय

जयपुर । बारिश का मौसम आते ही स्किन पर ना जाने कितनी समस्याएँ आजाति है । कभी पिंपल की परेशानी तो कभी कोई दाग खुजली किनपरेशानी और न जाने क्या । दरअसल यह मौसम होता ही इतना चिपचिपा है की इसमें हमारि किन के पोर्स खुल जाते हैं और उनमें जमा डर्ट हमारि किन को यह कील मुंहसों की सौगात मिल जाती है । मानसून में होने वाली एक्ने की परेशानी से कैसे जा सकता है बचा , जानिए क्या करें उपाय
आज हम आपको बताने जा रहे हैं की इस बरसात के मौसम में आप बेदाग स्किन कैसे पा सकते हैं । आइये जानते हैं इस बारे में क्या किया जा सकता है जो की हमरसि स्किन को खूबसूरत बनाए और हमारि किन सेफ भी रहे आइये जानते हैं इस बारे ,में । मानसून में होने वाली एक्ने की परेशानी से कैसे जा सकता है बचा , जानिए क्या करें उपाय
ओवर क्‍लींजिंग ना करें क्‍योंकि इससे त्‍वचा रूखी हो सकती है और उसमें नमी की कमी पैदा हो सकती है। इस कारण सीबम का स्राव ज्‍यादा होने लगता है जिससे एक्‍ने पैदा होने लगते हैं।
बहुत ज्यादा चाय कोफिपीने से भी बचें यह हमारे शरीर में गर्मी पैदा करते हैं जिसकी वजह से पिंपल आने की परेशानी हो जाती है । मानसून में होने वाली एक्ने की परेशानी से कैसे जा सकता है बचा , जानिए क्या करें उपाय
नीम तेल की कुछ बूंदें नारियल या बादाम तेल में डालें और पिंपल्‍स से छुटकारा पाने के लिए इसे प्रभावित हिस्‍से पर लगाएं। नीम के फल से एक्‍ने या एक्‍ने संभावित हिस्‍से पर हल्‍के हाथों से मसाज करें और इसे सूखने के लिए छोड़ दें। अब पानी से चेहरा धो लें।मानसून में होने वाली एक्ने की परेशानी से कैसे जा सकता है बचा , जानिए क्या करें उपाय
आप बहुत ज्यादा स्किन को रगड़ कर साफ ना करें ऐसा करना आपको स्किन के छील जाने के साथ साथ पिंपल की परेशानी भी दे सकता है ।
अप स्किन को ब्राइट और एक्ने फ्री बनाने के लिए विटामिन सी के सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Share this story