Samachar Nama
×

कैसे मात्र एक फेस मास्क बन सकता है झाइयों और स्किन के दाग धब्बों का का

झाइयां दूर करने के लिए आपको एक बहुत ही आसान फेस पैक बनाना है। जिसके लिए आपको चाहिए होगा 1 या 2 चम्मच बेसन और खीरे का रस।1 चम्मच बेसन में खीरे का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 1 घंटे के लिए लगाएं। लगाने के बाद नार्मल सादे पानी के साथ चेहरा धो लें।
कैसे मात्र एक फेस मास्क बन सकता है झाइयों और स्किन के दाग धब्बों का का

 

जयपुर । अक्सर महिलाओं को धूप धूल मिट्टी तनाव पोषण की कमी के कारण स्किन पर दाग धब्बे झाइयों की परेशानी आ ही जाती है । ज़्यादातर यह परेशानी सिर्फ महिलाओं में ही देखने को मिलती है । महिलाएं इस परेशानी से निपटने के लिए कई तरह की कृम्स का इस्तेमाल करती है कभी क्या तो कभी क्या लगाती है ।कैसे मात्र एक फेस मास्क बन सकता है झाइयों और स्किन के दाग धब्बों का का

पर इन सब के बावजूद परेशानी वैसी की वैसी ही बनी रहती है । आज हम आपकी इस परेशानी का बहुत ही आसान और सरल उपाय बता देते हैं आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं वह पूरी तरह नेचुरल है और बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है साथ ही कारगर भी है । आइये जानते हैं इस बारे में ।

कैसे मात्र एक फेस मास्क बन सकता है झाइयों और स्किन के दाग धब्बों का का
झाइयां दूर करने के लिए आपको एक बहुत ही आसान फेस पैक बनाना है। जिसके लिए आपको चाहिए होगा 1 या 2 चम्मच बेसन और खीरे का रस।

1 चम्मच बेसन में खीरे का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 1 घंटे के लिए लगाएं। लगाने के बाद नार्मल सादे पानी के साथ चेहरा धो लें।कैसे मात्र एक फेस मास्क बन सकता है झाइयों और स्किन के दाग धब्बों का का

इस पैक को लगाने से आपको 1 से 2 महीने में फर्क दिखने लगेगा। जब चेहरे से झाइयां हट जाएं तो आप इस पैक को लगाने का समय कम कर सकते हैं। शुरुआत में यह पैक हर रोज अप्लाई करें। फर्क दिखने पर आप इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं।

कैसे मात्र एक फेस मास्क बन सकता है झाइयों और स्किन के दाग धब्बों का का

इसके अलावा आप स्ट्रोबेरिज को क्रश कर के उसके पेस्ट को लगा कर भी इस परेसनी से निजात पा सकते हैं पर उससे भी जयद इफेक्टिव और सस्ता तरीका है धनिया । जी हाँ हारा धनिया पीस कर उसका पेस्ट झाइयों पर लगाने से आपकी यह परेशानी खत्म हो जाएगी चाहे कितनी ही पुरानी क्यों ना हो ।

झाइयां दूर करने के लिए आपको एक बहुत ही आसान फेस पैक बनाना है। जिसके लिए आपको चाहिए होगा 1 या 2 चम्मच बेसन और खीरे का रस।1 चम्मच बेसन में खीरे का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 1 घंटे के लिए लगाएं। लगाने के बाद नार्मल सादे पानी के साथ चेहरा धो लें। कैसे मात्र एक फेस मास्क बन सकता है झाइयों और स्किन के दाग धब्बों का का

Share this story