Samachar Nama
×

Honor Band 4 Running Edition फिटनेस ट्रैकर को आप 25 फरवरी से खरीद सकते हो

हाॅनर ने इस बात की घोषणा की है कि Honor Band 4 Running Edition की बिक्री 25 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जायेगी। इस फिटनेस ट्रैकर को पिछले महीने लाँच किया गया था। बताया जा रहा है कि इसमें कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर है, यह ट्रैकर फाइंड माय फोन फीचर को सपोर्ट करता हैं।
Honor Band 4 Running Edition फिटनेस ट्रैकर को आप 25 फरवरी से खरीद सकते हो

हाॅनर ने इस बात की घोषणा की है कि Honor Band 4 Running Edition की बिक्री 25 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जायेगी। इस फिटनेस ट्रैकर को पिछले महीने लाँच किया गया था। बताया जा रहा है कि इसमें कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर है, यह ट्रैकर फाइंड माय फोन फीचर को सपोर्ट करता हैं। अगर आप इसको खरीदना चाहते हो तो 1599 रूपये में खरीद सकते हो। यानी की आप इसको अमेजन से खरीद सकते हो। 25 फरवरी से यह ट्रैकर ओपन सेल में बिकेगा। Honor Band 4 Running Edition फिटनेस ट्रैकर को आप 25 फरवरी से खरीद सकते हो

इस ट्रैकर को आप खरीदने के इच्छुक हो तो दो रंग में खरीद सकते हो, जिनका रंग रेड व ग्रीन होगा। इस ट्रैकर में दो वियर मोड दिए गए हैं। एक मोड का नाम रिसेट मोड व दुसरे का नाम फुट मोड हैं। इस फिटनेस ट्रैकर को कंपनी ने टखने पर पहरने का सुझाव दिया गया हैं, यानी कि कहा जा रहा है कि यह हाथो कि बजाय पैरो में ज्यादा काम करता हैं। अब आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है।Honor Band 4 Running Edition फिटनेस ट्रैकर को आप 25 फरवरी से खरीद सकते हो

इस फिटनेस ट्रैकर को पाॅवर देने के लिए इसमें 77 एमएएच की बैटरी दी गई हैं। इसमें 0.5 इंच की ओलेड स्क्रीन दी गई हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह 5ATM वाटर रेसिस्टेंट हैं। यह एक्सिस सेंसर के साथ आता है। अगर इसको पहन के दौड़ते हो तो आपको बेहतर आकड़ा मिलेगा। यह फिटनेस ट्रैकर इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन भी आपको देगा, यानी कि यह आपके फोन से भी कनेक्ट होने की क्षमता रखता हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि इसको पिछले महीने ही लाँच किया गया था।   Honor Band 4 Running Edition फिटनेस ट्रैकर को आप 25 फरवरी से खरीद सकते हो

Share this story