Samachar Nama
×

हॉनर 20 को जून 2020 सुरक्षा पैच के साथ नया अपडेट जारी किया गया, मिलेंग ये नये फीचर्स

जयपुर। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हॉनर ने अपने स्मार्टफोन हॉनर 20 के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर कर दिया है। और इस अपडेट में कंपनी ने जून महिने का सुरक्षा पैच जोड़ा है। यह अपडेट फोन की सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ाता है। इसे अलावा फोन में अन्य हुवावे अस्टिटेंट, हुवावे गैलरी आदि फीचर्स
हॉनर 20 को जून 2020 सुरक्षा पैच के साथ नया अपडेट जारी किया गया, मिलेंग ये नये फीचर्स

जयपुर। चीनी स्मार्टफोन निर्माता हॉनर ने अपने स्मार्टफोन हॉनर 20 के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर कर दिया है। और इस अपडेट में कंपनी ने जून महिने का सुरक्षा पैच जोड़ा है। यह अपडेट फोन की सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ाता है। इसे अलावा फोन में अन्य हुवावे अस्टिटेंट, हुवावे गैलरी आदि फीचर्स जोडे हैं। आइये इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।हॉनर 20 को जून 2020 सुरक्षा पैच के साथ नया अपडेट जारी किया गया, मिलेंग ये नये फीचर्स
अपडेट का विवरण
इस अपडेट का वर्जन नंबर 10.1.0.230 है। और इसका आकार 4.63 GB है। फिलहाल इस अपडेट को भारतीय यूजर्स के लिए जारी किया है। हम आपको सलाह देते हैं कि इस अपडेट को आप एक स्थिर और तेज इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से ही इंस्टॉल करें और फोन की बैटरी 50 प्रतिशत से अधिक हो। इस OTA अपडेट को स्टेपवाइज रोलआउट किया जा रहा है इसलिए सभी डिवाइसेज के पास यह धीरे धीरे पहुंच जायेगा। अपडेट के तैयार  होते ही  आपको फोन पर एक पुश नोटिफिकेशन भेजा जायेगा इसके बाद आप अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं। आइये इस फोन के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।हॉनर 20 को जून 2020 सुरक्षा पैच के साथ नया अपडेट जारी किया गया, मिलेंग ये नये फीचर्स
Honor 20 के फीचर्स
Realme C11 स्मार्टफोन में 6.26-inch IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। फोन में आपको HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोससर मिल जायेगा। कैमरे की बात करें तो आपको इसमें पीछे की तरफ चार कैमरे मिल जायेंगे। जिसमें मैन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। हॉनर 20 को जून 2020 सुरक्षा पैच के साथ नया अपडेट जारी किया गया, मिलेंग ये नये फीचर्सवहीं सामने की तरफ सेल्फी के लिए आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में पावर देने के लिए 3,750 एमएएच की दमदार बैटरी भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको ब्लूटूथ 5.0, वाई फाई, यूएबी पोर्ट, 3.5 एमएम का हैडफोन जैक आदि मिल जायेंगे।

Share this story