Samachar Nama
×

होंडा के बीएस 6 टू वीलर वाहनों की जबरदस्त सेल

होंडा मोटर साइकल इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। होंडा कंपनी अब तक एक लाख से भी अधिक BS6 के वाहनों की सेल कर चुकी है। जनवरी, 2020 में कंपनी के पास 3 BS6 मॉडल हैं। इन मॉडल के अंतगर्त एक्टिवा-125 बीएस-6, एक्टिवा 6G और एसपी-125 शामिल हैं।
 होंडा के बीएस 6 टू वीलर वाहनों की जबरदस्त सेल

होंडा मोटर साइकल एंड स्कूटर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। होंडा कंपनी ने अब तक एक लाख से भी अधिक BS6 के वाहनों की सेल कर चुका है। कंपनी की धूआंधार कंप्लायंट टू वीलर्स सेल मानी जा रही है। साल 2020 के पहले माह में कंपनी के पास 3 BS6 मॉडल्स मौजूद हैं।

 होंडा के बीएस 6 टू वीलर वाहनों की जबरदस्त सेल

इनमें एक्टिवा-125 बीएस-6, एक्टिवा 6G और एसपी-125 शामिल हैं। हाल ही में होंडा कंपनी ने ऐक्टिवा 6G की लॉन्चिंग की थी। भारत में ऐक्टिवा 6G की कीमत 63,912 रुपये है। कंपनी ने ये कीमत एक्स शोरूम रखी है। यह स्कूटर स्टैंडर्ड और डीलक्स दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया था। होंडा बीएस6 के साथ स्कूटर को ऑटो बाजार में पेश करने वाली पहली कंपनी बनी है। कंपनी ने सबसे पहले ऐक्टिवा 125बीएस6 की लॉन्चिंग की।

 होंडा के बीएस 6 टू वीलर वाहनों की जबरदस्त सेल

होंडा के इन वाहनों के मंहगे होने के बाद भी इनकी बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। वर्ष 2019 भले ही ऑटो सेक्टर के दोपहलिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री के लिहाज से सबसे खराब साल गुजरा है। मौजूदा बाजार में कुछ रौनक देखने को मिल रही है। होंडा कंपनी ने टू वीइलर्स में इंजन को BS6 में अपग्रेड किया है। साथ ही कई इंट्रेस्टिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके चलते स्कूटर्स की कीमतों में उछाल रहा। इसके बावजूद भी कंपनी ने इन दोपहिया वाहनों की बिक्री अच्छी की है। नई ऐक्टिवा 6G की बात करें तो इसमें ऐक्टिवा 125 की तरह साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी दी गई है। इससे यह एक्टिवाक कोई नॉइस नहीं करती है। जब भी आप इस स्कूटर को स्टार्ट करोगे तो आपको सिर्फ इंजन स्टार्ट की आवाज आएगी।

होंडा मोटर साइकल इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। होंडा कंपनी अब तक एक लाख से भी अधिक BS6 के वाहनों की सेल कर चुकी है। जनवरी, 2020 में कंपनी के पास 3 BS6 मॉडल हैं। इन मॉडल के अंतगर्त एक्टिवा-125 बीएस-6, एक्टिवा 6G और एसपी-125 शामिल हैं। होंडा के बीएस 6 टू वीलर वाहनों की जबरदस्त सेल

Share this story