Samachar Nama
×

चर्म रोग दूर करने का घरेलू उपाय, एक बार जरूर पढ़ें

जयपुर । आज कल प्रदूषण इतना बढ़ गया है की आए दिन किसी ना किसी को स्किन प्रोब्लमस होती रहती है । आज कल तो आलम यह हो चला है की प्रदूषण के कारण स्किन कैंसर भी बहुत ज्यादा होने लगा है । आज कल धूप और प्रदूषण दोनों ही बीमारियों का कारण बन गया
चर्म रोग दूर करने का घरेलू उपाय, एक बार जरूर पढ़ें

जयपुर । आज कल प्रदूषण इतना बढ़ गया है की आए दिन किसी ना किसी को स्किन प्रोब्लमस होती रहती है । आज कल तो आलम यह हो चला है की प्रदूषण के कारण स्किन कैंसर भी बहुत ज्यादा होने लगा है । आज कल धूप और प्रदूषण दोनों ही बीमारियों का कारण बन गया है । आज कोई भी इस मार से नही बच पा रहा है । प्रदूषण के कारण आज बालों और स्किन की कई समस्याएँ हमको परेशान करने  लगी है ।चर्म रोग दूर करने का घरेलू उपाय, एक बार जरूर पढ़ें

आज हम बात कर रहे हैं चर्म रोग के बारे में । आज के अंक में हम आपको बताने जा रहे हैं की चर्म रोग को कैसे आप घरेलू नुस्खों से दूर कर सकते हैं कैसे इस परेशानी से आसानी से निजात पा सकते हैं ।स्किन की परेशानी बहुत ही ज्यादा परेशान कर  देने वाली परेशानी होती है । आईए बताते हैं की कैसे आप घरेलू उपाय के साथ स्किन प्रॉबलम को दूर कर सकते हैं ।चर्म रोग दूर करने का घरेलू उपाय, एक बार जरूर पढ़ें

जब भी आपको स्किन प्रॉबलम हो तो इन उपायों को अपनाइए ।

नीम की पत्तियों को नहाने के पानी में उबाल कर मिला लें यह आपको स्कीन प्रॉबलम से छुटकारा देता है ।

रोजाना तिल और मूली खाने से त्वचा के भीतर जमा हुआ पानी सूख जाता है और सूजन खत्म हो जाती है ।चर्म रोग दूर करने का घरेलू उपाय, एक बार जरूर पढ़ें

सरसों के तेल में लहसुन की कुछ कलियों को डालकर उसे गर्म करें। जब लहसुन की कलियां जल जाए तो उसे आंच से उतार लें । उस दिन को मालिश करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है ।  साथ ही खुजली और खाज की समस्या से राहत मिलती है ।

हल्दी को पीसकर तिल के तेल में मिलाकर पूरे शरीर में लगाने से चर्म रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं ।चर्म रोग दूर करने का घरेलू उपाय, एक बार जरूर पढ़ें

चेहरे के काले दाग और धब्बे को दूर करने के लिए हल्दी की गांठ ओं को शुद्ध जल में खींचकर उसके लिए को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर हो जाते हैं।

 

Share this story