Samachar Nama
×

होलमियम लेजर से आसान हुआ गुर्दे की पथरी का इलाज, नहीं लगेंगे चीरे

जयपुर । आजकल पेट में पथरी होना बहुत ही आम बात हो गई है आजकल की जीवन शेली हो ही ऐसी गई है जिसकी वजह से कोई ना कोई बीमारी लगी ही रहती है । पानी कम पीना या जिस तरह का खाना पीना चल रहा है ऐसे में पथरी होना बहुत आम बात है
होलमियम लेजर से आसान हुआ गुर्दे की पथरी का इलाज, नहीं लगेंगे चीरे

जयपुर । आजकल पेट में पथरी होना बहुत ही आम बात हो गई है आजकल की जीवन शेली हो ही ऐसी गई है जिसकी वजह से कोई ना कोई बीमारी लगी ही रहती है । पानी कम पीना या जिस तरह का खाना पीना चल रहा है ऐसे में पथरी होना बहुत आम बात है ।होलमियम लेजर से आसान हुआ गुर्दे की पथरी का इलाज, नहीं लगेंगे चीरे

आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने गुर्दे की पथरी को आप बिना किसी चीरे और कट के ऑपरेशन के आप कैसे अपनी गुर्दे की पथरी को आप बाहर निकाल सकते हैं । आज हम बात करने जा रहे हैं होल्मियम लेजर से कैसे आपकी पथरी आसानी से बाहर निकाल सकती है ।

गुर्दे की पथरी के लक्षण :-

गुर्दे की पथरी जिसको भी होती है उसको यूरिन में ब्लड की समस्या आती ही आती है ।

यूरिन के समय दर्द जलन बुखार कप कपी आना आम बात होती है ।होलमियम लेजर से आसान हुआ गुर्दे की पथरी का इलाज, नहीं लगेंगे चीरे

गुर्दे की पथरी से पीड़ित लोग अक्सर लगातार या दर्द के साथ पेशाब आने की शिकायत होती  हैं। ऐसा अक्सर तब होता है  जब गुर्दे की पथरी मूत्रमार्ग में मूत्राशय से चली जाती है।

यह कई बार UTI यानि यूरिन इन्फेक्शन का कारण बनता है ।होलमियम लेजर से आसान हुआ गुर्दे की पथरी का इलाज, नहीं लगेंगे चीरे

पथरी का इलाज़ :- DR. गर्ग ने इस बात को पुखता किया है की लेजर की इस तकनीक से बिना किसी चीरे और कट के पथरी को लेजर की सहायता से तोड़ा जाता है जिससे पह पाउडर का रूप लेलेती है और मूत्र मार्ग केआर जरिये शरीर से बाहर आ जाती है । यह प्रक्रिया सभी के लिए अच्छी है । यही ही नही यह दिल के मरीज और जिन लोगों को खून पतला होने की दावा चल रही है उनके लिए भी सुरक्शित पकरिया है क्योंकी यह जब मूत्र मार्ग से बाहर आती है तब यूरिन के दौरान खून आना स्वाभाविक है ।

 

 

Share this story