Samachar Nama
×

होलिका दहन में जरूर करें ये काम

होली से एक दिन पहले होलिका दहन की विशेष परंपरा होती हैं। वही होलिका दहन इस साल नौ मार्च को यानी आज होगा। होलिका दहन के अवसर पर बहुत ही शुभ योग बन रहा हैं इस दिन गुरु और शनि एक साथ सूर्य के नक्षत्र में होंगे। ज्योतिष के मुताबिक 499 साल बाद गुरु और शनि एक साथ ऐसी शुभ स्थिति का निर्माण कर रहे हैं।
होलिका दहन में जरूर करें ये काम

होली का पर्व इस साल दस मार्च दिन मंगलवार को पड़ रहा हैं वही होली से एक दिन पहले होलिका दहन की विशेष परंपरा होती हैं। वही होलिका दहन इस साल नौ मार्च को यानी आज होगा। होलिका दहन के अवसर पर बहुत ही शुभ योग बन रहा हैं इस दिन गुरु और शनि एक साथ सूर्य के नक्षत्र में होंगे। होलिका दहन में जरूर करें ये कामज्योतिष के मुताबिक 499 साल बाद गुरु और शनि एक साथ ऐसी शुभी स्थिति का निर्माण कर रहे हैं। इसलिए इस बार जो जातक होलिका दहन में सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा करेगा। उसकी सभी इच्छांए पूर्ण हो सकती हैं तो आज हम आपको होलिका दहन पर किए जाने वाले शुभ कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।होलिका दहन में जरूर करें ये काम

जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त—
नौ मार्च दिन सोमवार को होलिका दहन किया जाएगा।
संध्या काल में 6 बजकर 22 मिनट से आठ बजकर 49 मिनट तक
भद्रा पुंछा— सुबह नौ बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक
भद्रा मुखा— सुबह 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तकहोलिका दहन में जरूर करें ये काम

बता दें कि होलिका दहन आंरभ हो जाने पर वहां जाएं, आग को प्रणाम करें। भूमि पर जल अर्पित करें। इसके बाद आग में गेंहू की बालियां, गोबर के उपले और काले तिल के दाने अर्पित करें। वही आग की परिक्रमा कम से कम तीन बार करें। वही इसके बाद आग को प्रणाम करके अपनी इच्छा व्यक्त करें। होलिका की आग की राख से स्वयं का और घर के लोगों का तिलक अवश्य करें। वही अच्छे स्वास्थ्य के लिए काले तिल के दाने आग में अर्पित करें।होलिका दहन में जरूर करें ये काम

होली से एक दिन पहले होलिका दहन की विशेष परंपरा होती हैं। वही होलिका दहन इस साल नौ मार्च को यानी आज होगा। होलिका दहन के अवसर पर बहुत ही शुभ योग बन रहा हैं इस दिन गुरु और शनि एक साथ सूर्य के नक्षत्र में होंगे। ज्योतिष के मुताबिक 499 साल बाद गुरु और शनि एक साथ ऐसी शुभ स्थिति का निर्माण कर रहे हैं। होलिका दहन में जरूर करें ये काम

Share this story