Samachar Nama
×

होली स्पेशल :- होली पर बालों का रंग निकालना अब नही होगा मुश्किल करें इन तरीकों का इस्तेमाल

जयपुर । होली पर रंग से जितनी मस्ती की जाती है उतना ही रंग हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं कभी कोई रिएक्शन कर देते हैं कभी कोई परेशानी खड़ी कर देते हैं , स्किन पर कभी बहुत ज्यादा रेशेज होना , कभी कट लग जातना कभी बालों में केमिकल रिएक्शन हो जाना ,
होली स्पेशल :- होली पर बालों का रंग निकालना अब नही होगा मुश्किल करें इन तरीकों का इस्तेमाल

जयपुर । होली पर रंग से जितनी मस्ती की जाती है उतना ही रंग हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं कभी कोई रिएक्शन कर देते हैं कभी कोई परेशानी खड़ी  कर देते हैं , स्किन पर कभी बहुत ज्यादा रेशेज होना , कभी कट लग जातना कभी बालों में केमिकल रिएक्शन हो जाना , कभी बालों का झड़ना , कभी बालों में होने वाले रिएक्शन से गंजापन हो जाना और भी कई सारी चीज़ें हो जाती है और ऐसा होता है तब जब बालों में रंग रह जाता है ।होली स्पेशल :- होली पर बालों का रंग निकालना अब नही होगा मुश्किल करें इन तरीकों का इस्तेमाल

आज हम आपको इस परेशानी से निजात पाने का बहुत ही आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं , जब भी हम होली खेल कर सारे इञ्जोयमेंट के बाद नहाने जाते हैं तो हम स्किन से रंग निकालने के लिए बहुत मेहनत करते हैं पर जब बात बालों की आती है तो हम सिर्फ शेम्पू कर लेते हैं और इस बात से संतुष्ट हो जाते हैं की बालों से रंग निकल गया ।होली स्पेशल :- होली पर बालों का रंग निकालना अब नही होगा मुश्किल करें इन तरीकों का इस्तेमाल

पर यह बात सिर्फ हमको  संतुष्ट करती है असल में तो होता उसका उल्टा ही है जब हम सर पर पनि डालते हैं तो रंग बालों की जड़ों में जमा हो जाती है जिसकी वजह से बालों से रंग ठीक से नही निकल पाता है और यह केमिकल न जाने कितने वक्त तक हमारे बालों में लगा रहता है ।होली स्पेशल :- होली पर बालों का रंग निकालना अब नही होगा मुश्किल करें इन तरीकों का इस्तेमाल

आपको होली खेलने के बाद अपने बालों को धोने के लिए अपना बालों में शेम्पू के साथ दही और नींबू मिला लेना है और उसको गीले बालों में उसको जड़ों तक अच्छे से लगा लेना है कुछ देर तक उसको रखना है और कम से कम 10 मिनिट बाद उसको अच्छे से रगड़ कर धो लेना है ।होली स्पेशल :- होली पर बालों का रंग निकालना अब नही होगा मुश्किल करें इन तरीकों का इस्तेमाल

नींबू को जड़ों में अच्छे से माल लें और उस रस को थोड़ी देर बालों में लगा रहने दें यहा आपके बालों से सारा रंग निकाल देगा और यदि किसी तरह का इन्फेक्शन भी हो तो वह कम हो जाता खत्म भी हो जाता है , आप चाहें तो इसके साथ ऐलोवीरा जेल भी काम में ले सकते हैं यह भी बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है ।होली स्पेशल :- होली पर बालों का रंग निकालना अब नही होगा मुश्किल करें इन तरीकों का इस्तेमाल

बालों का रंग निकालने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा मिला कर बालों में लगा लो यह आपके बालों से सारी गंदगी को निकाल देगा ।

Share this story