Samachar Nama
×

Holi special :- होली पर रखें बच्चों का खास ख्याल रंग कहीं कर ना दें उनकी सेहत खराब

जयपुर । होली पर सबसे ज्यादा धमाल बच्चे करते हैं उनको ना जाने कौन कौन से रंग ना जाने कहाँ कहाँ से मिल जाते हैं , और उनका असर भी उनकी स्किन पर बहुत बुरा होता है बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है इसलिए उनको बीमारियाँ भी बहुत ज्यादा और बहुत जल्द
Holi special :- होली पर रखें बच्चों का खास ख्याल रंग कहीं कर ना दें उनकी सेहत खराब

जयपुर । होली पर सबसे ज्यादा धमाल बच्चे करते हैं उनको ना जाने कौन कौन से रंग ना जाने कहाँ कहाँ से मिल जाते हैं , और उनका असर भी उनकी स्किन पर बहुत बुरा होता है बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है इसलिए उनको बीमारियाँ भी बहुत ज्यादा और बहुत जल्द पकड़ लेती है ऐसे में यदि इतना सारा केमिकल उनको एक दिन में लग जाये या जिस तरह से रंगों में चीजों की मिलावट आरही है उनमें काँच के टुकड़े तक शामिल होते हैं किसी में रेत होती है जिसकी वजह से कट लग जाने की स्किन खराब होने की आशंका बहुत ज्यादा होती है और साथ ही संक्रमण भी इस दौरान बहुत जल्द फेलता है जो की बच्चों के लिए अच्छा नही होता ।Holi special :- होली पर रखें बच्चों का खास ख्याल रंग कहीं कर ना दें उनकी सेहत खराब

बच्चों को होली में पक्के रंगों से दूर रखें यह उनकी स्किन को नुकसान ज्यादा पहुंचा सकते हैं साथ ही यदि यह रंग ठीक से नहीं निकला तो जब वह स्कूल जाएंगे तो उनकी यूनिफ़ोर्म पर भी यह रंग लग सकता है और वह भी खराब हो सकती है ।Holi special :- होली पर रखें बच्चों का खास ख्याल रंग कहीं कर ना दें उनकी सेहत खराब

साथ ही रंगों से बहुत ज्यादा खेलने न दे यह आपके बच्चों की सेहत को खराब कर सकता है जैसे उनको सांस में रंग जाने से लाँग इनफेकषा हो सकता है , अस्थमे की शिकायत आ सकती है थकान बहुत ज्यादा हो सकती है , संक्रमण वाली दूसरी बीमारियाँ हो सकती है , गले से जुड़ी परेशानियाँ हो सकती है ।Holi special :- होली पर रखें बच्चों का खास ख्याल रंग कहीं कर ना दें उनकी सेहत खराब

आँखों का भी ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है बच्चे होली खेलते तो मानेंगे नही और रंगों को भी बहुत ज्यादा उड़ाते हैं जो की उनकी ही आंखो में जा सकता है और उनकी आँखों के इन्फेक्शन और आँखों की कमजोरी और आँखों के स्वास्थ्य को बहुत बुरा नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए उनको गॉगल्स दें जो स्तायालिश लगता है और आँखों का बचाव भी करता है ।Holi special :- होली पर रखें बच्चों का खास ख्याल रंग कहीं कर ना दें उनकी सेहत खराब

 

Share this story