Samachar Nama
×

हॉकी : भारतीय टीम से जुड़े नवनियुक्त कोच रीड

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नवनियुक्त कोच ग्राहम रीड सोमवार को यहां राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ गए। रीड भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के परिसर स्थित टीम के अभ्यास शिविर के साथ जुड़े। वह 20 अप्रैल को बेंगलुरू पहुंचे थे और पहुंचते ही उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया। बेंगलुरू पहुंचने के बाद रीड
हॉकी : भारतीय टीम से जुड़े नवनियुक्त कोच रीड

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नवनियुक्त कोच ग्राहम रीड सोमवार को यहां राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ गए।

रीड भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के परिसर स्थित टीम के अभ्यास शिविर के साथ जुड़े। वह 20 अप्रैल को बेंगलुरू पहुंचे थे और पहुंचते ही उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया। बेंगलुरू पहुंचने के बाद रीड ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और उन्हें अपनी अपेक्षाओं से अवगत कराया।

नवनियुक्त कोच रीड ने टीम से जुड़ने के बाद कहा, “यहां पहुंचने के बाद मैंने खिलाड़ियों से बात की और उन्हें एक टीम के रूप में हमेशा पहले रखने की अपनी अपेक्षाओं से अवगत कराया है। इसके अलावा हमने भरोसे और संवाद के महत्व पर भी आपस मे बात की है।”

उन्होंने कहा, “भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इसलिए वह भविष्य को लेकर आशान्वित है। मुझे बहुत खुशी है कि शनिवार को मुझे जूनियर कोर ग्रुप के 33 खिलाड़ियों का खेल भी देखने का मौका मिला। राष्ट्रीय ट्रायल्स का हिस्सा होने के नाते मुझे यह अहसास हुआ कि यहां प्रतिभा की कमी नहीं है और इससे मैं भविष्य को लेकर सकारात्मक हूं।”

रीड के लिए टीम के साथ पहला टूर्नामेंट आगमी एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स होगी, जोकि छह जून से भुवनेश्वर में शुरू होगी। उससे पहले भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के साथ छह से 18 मई तक चार मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story

Tags