Samachar Nama
×

लुक्स को और भी बनाएगा शार्प हाइलाइटर

ड्राई स्किन पर मेकअप प्रॉडक्ट्स और शिमर वैगरह पैचेज के रूप में जमा हो जाते हैं जो कि बहुत खराब लगता है। पहले हमेशा अपनी स्किन मॉइश्चराइज करें ताकि हाइलाइटर स्किन पर ठीक से फैल सके।प्रॉडक्ट का टेक्सचर काफी फर्क डालता है। अगर स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस्ड हाइलाइटर चुनें। ऑइली स्किन के लिए पाउडर बेस्ड हाइलाइटर ठीक रहते हैं।
लुक्स को और भी बनाएगा शार्प हाइलाइटर

 

जयपुर । दिवाली आने वाली है और महिलाओं को तैयार होने का एक और मौका मिल जाएगा । दिवाली के 5 दिन तक उनको बस सजने सवारने से फुर्सत ही कहाँ मिलने वाली है । इतना ही नहीं महिलाओं को हर दिन कुछ अलग लगना होता है । ऐसे में हमेशा एक ही जैसा मेकअप लगा कर तैयार होना कहाँ अच्छा लगेगा ।लुक्स को और भी बनाएगा शार्प हाइलाइटर

आइये आजा हम आपको इस दिवाली कुछ खास करने के बारे में बताने जा रहे हैं जो की आपकी स्किन को बहुत ही खूबसूरत दिखाएंगे और आपके रूप और लुक्स को निखार देंगे । आइये जानते हैं इस बारे में की क्या किया जाये कुछ नया इस दिवाली ?लुक्स को और भी बनाएगा शार्प हाइलाइटर

हर लड़की ग्लोइंग स्किन और शार्प लुक्स चाहती है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेस मास्क से लेकर सीरम तक क्या नहीं ट्राई करते। बिजी लाइफस्टाइल और वर्किंग शेड्यूल के बीच हमारी स्किन डल हो जाती है। अगर आप चाहती हैं, आपकी स्किन ब्राइट और लुक शार्प दिखें तो ये ट्रिक्स अपनाना सबसे बेहतर उपाय होगा ।

लुक्स को और भी बनाएगा शार्प हाइलाइटर
Mandatory Credit: Photo by Garo/Phanie/REX (1896004gv)

ड्राई स्किन पर मेकअप प्रॉडक्ट्स और शिमर वैगरह पैचेज के रूप में जमा हो जाते हैं जो कि बहुत खराब लगता है। पहले हमेशा अपनी स्किन मॉइश्चराइज करें ताकि हाइलाइटर  स्किन पर ठीक से फैल सके।

लुक्स को और भी बनाएगा शार्प हाइलाइटर

प्रॉडक्ट का टेक्सचर काफी फर्क डालता है। अगर स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस्ड हाइलाइटर चुनें। ऑइली स्किन के लिए पाउडर बेस्ड हाइलाइटर ठीक रहते हैं।जहां की स्किन पर लाइट सबसे ज्यादा रिफलेक्ट करती है। नाक पर, चीक बोन्स पर, ब्रो बोन्स पर, माथे पर और क्यूपिड बो (अपरलिप) पर लगाएं। हाइलाइटर लगाने के बाद इसे ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।

ड्राई स्किन पर मेकअप प्रॉडक्ट्स और शिमर वैगरह पैचेज के रूप में जमा हो जाते हैं जो कि बहुत खराब लगता है। पहले हमेशा अपनी स्किन मॉइश्चराइज करें ताकि हाइलाइटर  स्किन पर ठीक से फैल सके।प्रॉडक्ट का टेक्सचर काफी फर्क डालता है। अगर स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस्ड हाइलाइटर चुनें। ऑइली स्किन के लिए पाउडर बेस्ड हाइलाइटर ठीक रहते हैं। लुक्स को और भी बनाएगा शार्प हाइलाइटर

Share this story