Samachar Nama
×

हीरो ने 15 करोड़ साइकिलों का किया उत्पादन

हीरो साइकिल जिसका संचालन 1956 में शुरू हुआ था कंपनी ने हाल ही में अभी दावा किया है की बीते बुधवार को उसके द्वारा 15 करोड़ साइकिल के लक्ष्य की पूरी तैयारी कर ली गई है । कंपनी की मानें तो उसके मुताबिक उसने अब तक अपने लुधियाना वाले प्लांट में लगभग 167. 35 यूनिट
हीरो ने 15 करोड़ साइकिलों का किया उत्पादन

हीरो साइकिल जिसका संचालन 1956 में शुरू हुआ था कंपनी ने हाल ही में अभी दावा किया है की बीते बुधवार को उसके द्वारा 15 करोड़ साइकिल के लक्ष्य की पूरी तैयारी कर ली गई है । कंपनी की मानें तो उसके मुताबिक उसने अब तक अपने लुधियाना वाले प्लांट में लगभग 167. 35 यूनिट का उत्पादन कर लिया है ।अपनी इस उपलब्धि के साथ ही हीरो साइकिल यह दावा भी किया है की ,वित्त वर्ष 2021 तक कंपनी अपनी उत्पादन की क्षमताओं में 1 करोड़ को बढ़ाने का लक्ष्य रख रही है ।

U.K. Government Rolls Out £50 'Fix Your Bike' Voucher Schemeहीरो साइकिल ने यह दावा किया है की पंजाब में इंटरनेशनल साइकल वेल्लोर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है । इतना ही नहीं साइकिल निर्माता यह भी दावा किया है की उसके द्वारा वर्ष 1956 में लगभग 639 साइकिल की यूनिट का उत्पादन किया गया है, जो कीे वर्तमान स्थति की यदि हम बात करें तो कंपनी प्रति वर्ष 6 मिलियन यूनिट का उत्पादन कर रही है । आज के समय में हीरो साइकिल का मार्केट पर लगभग 43 % का दबाव बना हुआ है ।

 

Hero cycles News - Latest hero cycles News, Information & Updates - Auto  News -ET Autoहीरो मोटर्स कंपनी, एचएमसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, पंकज एम मुंजाल ने अपनी बात रखते हुए कहा है की हमारे पूर्वजों ने आम भारतीय के परिवहन के लिए कम लागत में आने वाले साधन को उपलब्ध कराने का लक्ष्य बनाया था जिसे आज कंपनी इतने सालों के बाद भी अपनी मेहनत से पूरा करती आई है जहां पर हमने समय की बदलती जरूरतों के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए अपनी रणनीति को लगातार मजबूत करते हुए इस विजन को आगे बढ़ाया है। ”

Electric bicycle: Hero Cycles to export electric bicycle to UK, Auto News,  ET Autoहीरो साइकिल की विश्व स्तरीय पहुंच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हाल ही में हीरो साइकिल की सवारी करते हुए पाए गए थे। हीरो साइकिल के पास अब 15 करोड़ साइकिल के उत्पादन का लक्ष्य आ गया है और अब हीरो केवल भारतीय नहीं बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में महसूस रहा है । खबरें आ रही है की हीरो साइकिल जल्द ही इलेक्ट्रिक साइकिल का भी निर्माण करने की योजना बना रहा है ।

Share this story