Samachar Nama
×

यहां जान लीजिए क्रिकेट के दुनिया के सबसे सफल कप्तान

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। क्रिकेट की दुनिया में भी सफल कप्तानों की बात की जाती है तो कई सारे चेहरे घूमने लगते हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने का काम किया है । भारत की उस सूची में धोनी भी मौजूद रहे हैं। पर उसमें उनका जो स्थान रहा है वह चौंकाने
यहां  जान लीजिए क्रिकेट के दुनिया के सबसे सफल कप्तान

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। क्रिकेट की दुनिया में भी सफल कप्तानों की बात की जाती है तो कई सारे चेहरे घूमने लगते हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने का काम किया है ।  भारत की उस सूची में धोनी भी मौजूद रहे हैं। पर उसमें उनका जो स्थान रहा है वह चौंकाने वाला रहा है । यहां  जान लीजिए क्रिकेट के दुनिया के सबसे सफल कप्तान

वैसे जब भी वनडे क्रिकेट की बात की जाती तो ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को सफल कप्तान की संज्ञा दी जाती है ।इस दिग्गज खिलाडी़ ने 230 वनडे में ऑस्ट्रलिया की कप्तानी की है। जिसमें 165 वनडे मैचों में उन्होंने जीता का सेहरा पहना है जबकि 51 मैचों में इस कप्तान को हरा का सामना करन पड़ा है ।

यहां  जान लीजिए क्रिकेट के दुनिया के सबसे सफल कप्तान

लेकिन यहां जानकर आप चौंक जाएंगे कि भारत को विश्व विजेता बनाने वाले धोनी का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर आता है ।बता दें की पूरी क्रिकेट की दुनिया में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी ने 199 मैचों में भारत की कप्तानी की है ।

यहां  जान लीजिए क्रिकेट के दुनिया के सबसे सफल कप्तान

जिसमें उन्होंने भारत को 110 मैच जिताएं हैं।वहीं 74 मैचों में इस भारतीय कप्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है । इस हिसाब से क्रिकेट के दुनिया में धोनी और पोंटिंग को ही सफलत कप्तान की संज्ञा दी जाती है । धोनी और पोंटिंग दोनों ही ऐसे कप्तान है जो अपने  देश  के लिए विश्वकप खिताब ला चुके हैं ।

यहां  जान लीजिए क्रिकेट के दुनिया के सबसे सफल कप्तान

यहीं नहीं इनके नेतृत्व में टीम के हर खिलाड़ी के प्रतिभा भी उबर कर सामने आई है ।  वैसे ऑस्ट्रेलिया के रिकी  पोंटिंग तो क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले चुके हैं पर धोनी अब भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हालांकि अब उनके पास कप्तानी नहीं हैं । बता दें की इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस सूची में फ्लेमिंग, राणातुंगा और बॉर्डर जैसे खिलाड़ी भी रहे हैं

यहां  जान लीजिए क्रिकेट के दुनिया के सबसे सफल कप्तान

Share this story