बाहुबली प्रभास की इस अभिनेत्री के साथ रोमांस करतेे नजर आएंगे कर्तिक आर्यन

बॉलीवुड की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की आपार सफलता के बाद अभिनेता कर्तिक आर्यन की किस्मत को ताला खुल गया है। जी हां इन दिनों उनके सितारे बुलंदिया पर है। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इसमें उनकी को स्टार नुसरत भरूचा मुख्य किरदार में नजर आई थी। फिल्म की सफलता के बाद कर्तिक आर्यन के हाथ कई प्रोजेक्ट लगे है। जी हां आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि वो अपने अगले प्रोजेक्ट में बाहुबली की अभिनेत्री के सााि रोमांस फरमाते नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन जल्द दिनेश विजन की अगली फिल्म में आॅन स्क्रीन श्रद्धा कपूर से रोमांस करते हुए नजर आएंगे।
दिनेश विजन ने फिल्म ‘राब्ता’ से पिछले साल अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कीर्ति सेनॉन मुख्य भूमिकाओं में थे। वहीं अब वो परदे पर नए जोड़े को साथ ला रहे हैं। डीएनए ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि, ‘सोनू के टीटू की सुपर सक्सेस के बाद कार्तिक और दिनेश की इस प्रोजेक्ट को फाइनल करने से पहले कई दफा मुलाकातें हुई। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को कार्तिक ने पहले ही साइन कर लिया था। इस फिल्म का निर्देशन मराठी डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं, जो इससे पहले बॉलीवुड फिल्म ‘102 नॉट आउट’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘डियर जिंदगी’ के डीओपी भी रह चुके हैं’।
वहीं श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्त्री साहो और बत्ती गुल मीटर चालू में व्यस्त है। साहो में प्रभास के साथ और बत्ती गुल मीटर चालू में वो शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी।