Samachar Nama
×

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

साल 2019 में टेस्ट के तहत कई बड़ी पारियां देखने को मिली,हम यहां बता रहे हैं। इनमें डेविड vs इंग्लैंड (335) कोहली (254) vs अफ्रीका, मयंक(243) vs बांग्लादेश, रूट (226) vsन्यूजीलैंड,मयंक (215) vs दक्षिण अफ्रीका,रोहित (212 ) vs अफ्रीका, स्टीव स्मिथ (211) vs इंग्लैंड, वॉटलिंग (205) vsइंग्लैंड, होल्डर(202) vs इंग्लैंड, विलियमसन (200नाबाद) vs बांग्लादेश
साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) साल 2019 बीत गया है और गौर किया जाए तो टेस्ट क्रिकेट के लिए यह साल शानदार बीता है । बीते साल में टेस्ट के तहत कई बड़ी पारियां देखने को मिली । हम यहां दस प्रभावशाली टेस्ट पारियों पर गौर कर रहे हैं आए जानें –

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर की पारी
वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 नवंबर 2019 को 335 रनों की बड़ी पारी खेली। एडिलेड में खेले गए इस मैच में वॉर्नर ने 554 मिनिट क्रीज पर बल्लेबाज़ी की और इस दौरान 418 गेंदों का सामना उन्होंने किया । यही नहीं वॉर्नर ने अपनी इस पारी में 39 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की पारी –
विराट कोहली ने 10 अक्टूबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे 254 रनों की एक प्रभावशाली पारी खेली और विश्व क्रिकेट को एक बार फिर हैरत में डाल दिया । विराट कोहली ने अपनी पारी में 336 गेंदों का सामना कते हुए 33 चौके और 2 छक्के लगाए।

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

मयंक अग्रवाल की बांग्लादेश के खिलाफ पारी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने 14 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ 243 रनों की बड़ी और प्रभावशाली पारी को अंजाम दिया । इस दौरान मयंक ने अपनी पारी में 330 गेंदों का सामना किया और 28 चौके और 8 छक्के भी लगाए।

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

जो रूट की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ   –
इंग्लैंड के जो रूट ने 29 नवंबर 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 226 रनों की पारी खेली। इस दौरान रूट ने 636 मिनिट मैदान पर बल्लेबाज़ी की। जो रूट ने इस दौरान 441 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 1 छ्क्का भी अपनी पारी में लगाया ।

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा की पारी
रोहित शर्मा ने 19 अक्टूबर 2019 को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 212 रनों की पारी खेली। इस दौरान मयंक ने 255 गेंदें खेलीं और 28 चौके और 6 छक्के लगाए ।

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मयंक अग्रवाल की पारी –
मयंक अग्रवाल ने 2 अक्टूबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में 215 रनों की पारी खेली। मयंक ने इस दौरान अपनी पारी में 23 चौके 6 छक्के लगाए ।

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

स्टीव स्मिथ की इंग्लैंड के खिलाफ पारी
कंगारू बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने 4 सितंबर 2019 को मैनेचस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 211 रनों की पारी खेली। स्मिथ इस दौरान 513 मिनिट पर क्रीज पर टिके रहे । उन्होंने अपनी पारी में 319 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 24 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

इंग्लैंड के खिलाफ वीजे वॉटलिंग की पारी –
बीजे वाटलिंग ने 21 नवंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ माउंट मोंगईं में 205 रनों की पारी खेली। इस दौरान बीजे वॉटलिंग ने 473 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 1 छक्के लगाया। बीजे वॉटलिंग ने इस दौरान 667 मिनिट तक मैदान पर बल्लेबाज़ी की ।

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

जेसन होल्डर की इंग्लैंड के खिलाफ पारी
विंडीज के जेसन होल्डर ने 23 जनवरी2019 को इंग्लैंड के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली। इस दौरान होल्डर ने 284 मिनिट तक बल्लेबाज़ी की और इस दौरान 229 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 8 छक्के लगाए।

साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

बांग्लादेश के खिलाफ केन विलियमसन की पारी
केन विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन में 28 फरवरी 2019 को 200 रनों की बेहतरीन पारी खेली । इस दौरान केन विलियमसन ने 382 मिनिट क्रीज पर बल्लेबाज़ी। विलियमसन ने इस पारी में 257 गेंदों का सामना किया और 19 चौके लगाए।

साल 2019 में टेस्ट के तहत कई बड़ी पारियां देखने को मिली,हम यहां बता रहे हैं। इनमें डेविड vs इंग्लैंड (335) कोहली (254) vs अफ्रीका, मयंक(243) vs बांग्लादेश, रूट (226) vsन्यूजीलैंड,मयंक (215) vs दक्षिण अफ्रीका,रोहित (212 ) vs अफ्रीका, स्टीव स्मिथ (211) vs इंग्लैंड, वॉटलिंग (205) vsइंग्लैंड, होल्डर(202) vs इंग्लैंड, विलियमसन (200नाबाद) vs बांग्लादेश साल 2019 में टेस्ट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने खेली प्रभावशाली पारियां

Share this story