Samachar Nama
×

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

साल 2019 में कई बल्लेबाज़ रहे जो बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम यहां टेस्ट क्रिकेट के तहत साल 2019 के फ्लॉप बल्लेबाज़ों की बात करने वाले हैं।इनमें जॉनी बेयरस्टो(334 रन)टिम पेन(361 रन)शिमरोन हेटमायर(244)लाहिरू थिरिमाने(251)उस्मान ख्वाजा(265)डीन एल्गर(251) एडम मार्करम(372)डुप्लेसिस (497 रन) और सरफराज अहमद शामिल हैं।
साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

जयपुर। टेस्ट क्रिकेट के लिए 2019 का साल शानदार बीता है, कई बल्लेबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया। वहीं कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी रहे जो इस साल टेस्ट क्रिकेट के तहत वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी उम्मीद थी। हम यहां टेस्ट क्रिकेट के तहत साल 2019 के फ्लॉप बल्लेबाज़ों की बात करने वाले हैं। आए जानें –

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

जॉनी बेयरस्टो- बतौर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्ट को लिए साल 2019 शानदार नहीं बीता है। जॉनी बेयरस्टो ने इस साल टेस्ट के 10 मुकाबले ही खेले जिनमें वह 334 रन ही बना सके। बेयरस्टो का टेस्ट में उतना बल्ला नहीं चला जिसकी उम्मीद थी।

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

टिम पेन – ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम पेन के लिए भी बतौर बल्लेबाज़ यह साल शानदार नहीं रहा है। टिम पेन ने इस साल 12 मैचों की 17 पारियों में361 रन ही बना सके, इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वह कितने संघर्ष से गुजरे।

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

शिमरोन हेटमायर- वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर के लिए भी साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत बढ़िया नहीं बीता। शिमरोन हेटमायर ने इस साल 6 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाज़ी की और वह 244 रन ही बना सके। हेटमायर ने टेस्ट मैच में कोई बड़ी पारी खेलकर प्रभावित नहीं किया है ।साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

कुशल मेंडिस– श्रीलंका के कुशल मेंडिस के लिए बी बतौर बल्लेबाज़ साल 2019 बेहतर नहीं रहा है। उन्होंने इस साल 8 टेस्ट मुकाबलों की 15 पारियों में 313 रन बनाए।, लेकिन उनकी ओर से भी कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली ।

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

लाहिरू थिरिमाने – श्रीलंका के खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने ने भी टेस्ट में इस साल फ्लॉप रहे हैं ,उन्होंने साल 2019 में 6 मैचों की 12 पारियाों में 251 रन ही बनाए , इसके अलावा बड़ी पारी भी नजर नहीं आई।

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

उस्मान ख्वाजा – ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा के लिए भी साल 2019 मिलाजुला रहा है । उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट के तहत 6 मैचों की 11 पारियों में 265 रन ही बनाए , इसके अलावा भी वह ऑस्ट्रेलिया की टीम से अंदर बाहर होते रहे ।

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

डीन एल्गर– दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ डीन एल्गर के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2019 बढ़िया नहीं रहा है । उन्होंने बतौर बल्लेबाज़ इस साल 8 टेस्ट मुकाबलों की 16 पारियों में 351 रन बनाए। डीन एल्गर जैसे प्रदर्सन की उम्मीद थी वैसा उन्होंने करके नहीं दिखाया।

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

एडम मार्करम– दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ एडम मार्करम के भी साल 2019 खास नहीं रहा है ।वह बल्ले से वैसे कमाल नहीं कर पाए जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। इस साल उन्होंने 7 टेस्ट मुकाबलों की 13 पारियों में 372 रन रन बनाए

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

फॉफ डुप्लेसिस -दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसिस भी टेस्ट में इस साल फ्लॉप रहे हैं । डुप्लेसिस ने इस साल 7 मैचों की 14 पारियों में सिर्फ 497 रन ही बनाए।

साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत  ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

सरफराज अहमद – पाकिस्तान के खिलाड़ी सरफराज अहमद के लिए यह साल बेकार रहा है । टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन भी नहीं कर पाए और कप्तानी भी छिनी गई।

साल 2019 में कई बल्लेबाज़ रहे जो बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम यहां टेस्ट क्रिकेट के तहत साल 2019 के फ्लॉप बल्लेबाज़ों की बात करने वाले हैं।इनमें जॉनी बेयरस्टो(334 रन)टिम पेन(361 रन)शिमरोन हेटमायर(244)लाहिरू थिरिमाने(251)उस्मान ख्वाजा(265)डीन एल्गर(251) एडम मार्करम(372)डुप्लेसिस (497 रन) और सरफराज अहमद शामिल हैं। साल 2019 टेस्ट क्रिकेट के तहत ये बल्लेबाज रहे हैं फ्लॉप

Share this story