Samachar Nama
×

Health tips:बवासीर की समस्या से बचने के लिए, आप करें प्रतिदिन इस पान का सेवन

जयपुर।आज के समय में गलत खानपान का सेवन करने से हमारे पाचन तंत्र के खराब होने से पेट संबधी परेशानियां अधिक बढ़ती जा रही है।इससे पेट में दर्द, गैस, कब्ज, एसिडिटी और बवासीर जैसी परेशानियां बढ़ती जा रही है। बवासीर की समस्या— पेट में अधिक कब्ज होने के कारण बवासीर की गंभीर बीमारी शुरू हो
Health tips:बवासीर की समस्या से बचने के लिए, आप करें प्रतिदिन इस पान का सेवन

जयपुर।आज के समय में गलत खानपान का सेवन करने से हमारे पाचन तंत्र के खराब होने से पेट संबधी परेशानियां अधिक बढ़ती जा रही है।इससे पेट में दर्द, गैस, कब्ज, एसिडिटी और बवासीर जैसी परेशानियां बढ़ती जा रही है।

बवासीर की समस्या—
पेट में अधिक कब्ज होने के कारण बवासीर की गंभीर बीमारी शुरू हो जाती है। इस बीमारी के कारण पेट में दर्द होने के साथ मल त्याग करने में लोगों को बहुत दर्द का सामना करना पड़ता है।ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको बवासीर की समस्या से बचने के लिए खास पत्ते की जानकारी दें रहें है जिसका सेवन कर आप पाइल्स की समस्या को दूर रख सकते है।

बवासीर की समस्या से बचने के लिए आप करें मटर के पत्ते का सेवन—
यदि आपको बवासीर की समस्या है, तो पीले हुए मटर के पत्तों को चबाकर सुबह खाली पेट सेवन करें।इससे बवासीर की समस्या में आराम मिलता है। इसलिए आप मटर के पीले पत्तों का प्रतिदिन सेवन कर बवसीर की समस्या को दूर रख सकते है।आयुर्वेद के अनुसार मटर के पत्तों में एंटी—ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो पेट के संक्रमण को दूर करने में मदद करते है।इससे पेट में होने वाली कब्ज की परेशानी दूर होती है। जिसके कारण बवासीर की समस्या का खतरा कम होता है। नियमित रूप मटर के पत्तों का सेवन करने से पेट में कब्ज और गैस की समस्या भी नहीं होती है। साथ ही पेट साफ रहेगा और पाचन शक्ति मजबूत होगी।इसलिए आप प्रतिदिन मटर के पत्तों का सुबह के समय खाली पेट सेवन अवश्य करें।

Share this story