Samachar Nama
×

तेजी से बढ़ रहा है चलने प्री मैरिज काउंसलिंग का हेल्थ है बड़ी वजह

रिश्तों से ज्यादा तवज्जो इस समय हेल्थ काउंसेलिंग को दी जा रही है। आज के दौर में शादी से पहले ही लड़का- लड़की कई बार डेटिंग कर लेते हैं। लेकिन एक दूसरे की हेल्थ को लेकर दोनों ही अनजान रहते हैं। आपस में एक दूसरे की हेल्थ पूछना कपल के खासा मुश्किल भी होता है, इसलिए काउंसेलर ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर वे अपनी दिक्कतें खुलकर शेयर कर पाते हैं।
तेजी से बढ़ रहा है चलने प्री मैरिज काउंसलिंग का हेल्थ है बड़ी वजह

 

जयपुर । शादी दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का रिश्ता माना जाता है । जहां दो परिवार मिल कर एक नया रिश्ता कायम ही नही केरते हैं बल्कि उनके सुख में दुख में भी भागीदार बनने की शुरुआत करते हैं । शादी बहुत ही बड़ा हिस्सा होता है हमारे जीवन का शादी के बाद 2 लोगों के जीवन की एक नई शुरुआत होती है जहां वह एक दूसरे के साथ नया जहां बसाते हैं और एक दूसरे का जिंदगी के हर मोड पर साथ निभाते हैं ।तेजी से बढ़ रहा है चलने प्री मैरिज काउंसलिंग का हेल्थ है बड़ी वजह

पर आज कल शादी ब्याह लोगों के लिए अंजाक सा बन गया है  लोग इस रिश्ते में ना जाने क्या ऐसा ढूँढने लगे हैं या ना जाने क्या ऐसी उम्मीद रखने ;लगे हैं जिसके कारण रिश्ते जल्द टूटने की नौबत आने लगी है । असिए में इस परेशानी का हल भी निकालने के लिए आज लोग प्री मेरीज काउन्सलिन्ग का सहारा ले रझे हैं । पर जब इस बात पर सर्वे किया गया तो यह कौनसलिंग असल में हेल्थ से जुड़े समास्याओं का कारण है यह सामने आया है । आइए जानते हैं क्या है यह पूरा माजरा ।तेजी से बढ़ रहा है चलने प्री मैरिज काउंसलिंग का हेल्थ है बड़ी वजह

एक संस्था के मुताबिक, 2018- 2019 में प्री मैरिटल काउंसेलिंग लेने वालों की संख्या में 21.6 फीसदी का इजाफा हुआ, जिसमें प्री मैरिटल हेल्थ काउंसेलिंग करने वालों की संख्या ज्यादा थी। रिश्तों से संबंधित काउंसेलिंग करवाने वालों का प्रतिशत 9 फीसदी था, तो वहीं हेल्थ को लेकर काउंसेलिंग 11 फीसदी लोगों ने की। 2.6 फीसदी ऐसे लोगों थे, जिन्होंने रिश्तों के अलावा, परिवार के दूसरे लोगों से संबंध निभाने के बारे में काउंसेलर से राय मांगी।तेजी से बढ़ रहा है चलने प्री मैरिज काउंसलिंग का हेल्थ है बड़ी वजह

रिश्तों से ज्यादा तवज्जो इस समय हेल्थ काउंसेलिंग को दी जा रही है। आज के दौर में शादी से पहले ही लड़का- लड़की कई बार डेटिंग कर लेते हैं। सामने वाले का नेचर कैसा है, यह तो उसकी समझ में आ जाता है लेकिन एक दूसरे की हेल्थ को लेकर दोनों ही अनजान रहते हैं। आपस में एक दूसरे की हेल्थ पूछना कपल के खासा मुश्किल भी होता है, इसलिए काउंसेलर ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर वे अपनी दिक्कतें खुलकर शेयर कर पाते हैं।तेजी से बढ़ रहा है चलने प्री मैरिज काउंसलिंग का हेल्थ है बड़ी वजह

प्री-मैरिटल हेल्थ चेकअप की बात है, तो इसे कभी भी करवाया जा सकता है लेकिन शादी से 6 महीने पहले इस हेल्थ चेकअप को करवाने का सही समय माना जाता है। फिजिशियन डॉक्टर संजय महाजन कहते हैं कि प्री-मैरिटल हेल्थ चेकअप में 4 मेडिकल टेस्ट जरूर करवाने चाहिए। HIV और STD से जुड़े टेस्ट, ब्लड ग्रुप कम्पैटिबिलिटी टेस्ट, फर्टिलिटी टेस्ट और जेनेटिक या दूसरे मेडिकल कंडिशन से जुड़े टेस्ट।

रिश्तों से ज्यादा तवज्जो इस समय हेल्थ काउंसेलिंग को दी जा रही है। आज के दौर में शादी से पहले ही लड़का- लड़की कई बार डेटिंग कर लेते हैं। लेकिन एक दूसरे की हेल्थ को लेकर दोनों ही अनजान रहते हैं। आपस में एक दूसरे की हेल्थ पूछना कपल के खासा मुश्किल भी होता है, इसलिए काउंसेलर ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर वे अपनी दिक्कतें खुलकर शेयर कर पाते हैं। तेजी से बढ़ रहा है चलने प्री मैरिज काउंसलिंग का हेल्थ है बड़ी वजह

Share this story