Samachar Nama
×

इन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है सुशांत सिंह राजपूत के बारे में साल 2013 से काई पो छे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 में पटना में हुआ था।सुशांत ने फिल्म शुद्द देसी रोमांस,एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी,डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी,केदारनाथ,छिछोरे में अपने किरदार से काफी पॉपुलेरिटी हासिल की।
इन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है। 21 जनवरी 1986 को पटना में जन्में सुशांत आज 34 साल के हो गये है।टीवी शो पवित्र रिश्ता से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत की एक्टिंग में दिलचस्पी और कुछ कर गुजरने की काबिलियत तो इसी शो से देखी जा सकती है जिसने अपने डेब्यू के साथ ही अपना नाम बनाने की ठान ली थी।सुशांत ने साल 2013 में फिल्म काई पो छे से अपने करियर की शुरुआत की थी।इस शुरुआत के बाद सुशांत ने कभी पीछे नहीं मुड़कर देखा और उन्होनें फिल्मी गलियारो में रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर, स्पोर्ट्स जैसे हर एक ज़ॉनर की फिल्मो में काम किया सुशांत ने हर एक फिल्म में अपनी खास पहचान कायम की।आज हम बात कर रहे है सुशांत के उन दमदार किरदारो के बारे में जिन्होनें उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सुपरहिट का तमगा दिया।जी हां तो आइए बात करते है सुशांत की बेस्ट फिल्म और उनके किरदारो के बारे मेःइन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

काई पो छेः साल 2013 में रिलीज हुई ये फिल्म तीन युवाओं के जीवन पर बेस्ड थी। जिसमें सुशांत के किरदार को खेलो से काफी लगाव होता है।इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू के अवॉर्ड से नवाजा गया वही उन्हें फिल्म में काफी पसंद भी किया गया।इन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

शुद्द देसी रोमांसः बॉलीवुड की इस फिल्म में सुशांत ने परिणिती और वाणी कपूर के साथ काम किया है जिसमें उनके किरदारो की हमेशा से ही चर्चा होती रही है सुशांत ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया है तो वही एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने में भी उनकी काफी तारीफें की गई है।इन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरीः टिकट कलेक्टर से ट्रॉफी कलेक्टर तक भारत के मशहूर क्रिक्रेटर महेंद्र सिंह धोनी की यात्रा की अनकही कहानी को इस फिल्म से सुशांत सिंह राजपूत ने दर्शको तक पहुंचाया था।इस फिल्म को तो फैंस को पसंद करना  ही था लेकिन सुशांत की वजह से ये फिल्म हर किसी के दिलो दिमाग मे समां गई।देखा जाए तो अब तक की फिल्मो में इस किरदार के साथ सुशांत ने जितना न्याय किया है वो वाकई में तारीफो लायक है।फिल्म सुपर ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी।इन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूतइन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शीः दिबाकर बैनर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुशांत ने डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी के किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया जिसमें उनके लुक की भी काफी तारीफें की गई वही कम उम्र के बावजूद इस किरदार के साथ पूरा न्याय करना सुशांत के लिए काफी सही साबित हुआ।इन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

केदारनाथः साल 2018 मे रिलीज हुई ये फिल्म उत्राखंड में आई भयानक तबाही पर आधारित है इस फिल्म से सारा अली खान ने अपना डेब्यू किया था।वही फिल्म में सुशांत एक मुस्लिम लड़के का किरदार निभाते है जिसे पंडित की बेटी से प्यार हो जाता है।इस फिल्म में उनके लुक और उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है।ये फिल्म भी हिट साबित हुई।इन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

छिछोरेः पिछले साल ही रिलजी हुई मशहूर नितेश तिवारी की ये फिल्म ‘छिछोरे’ पांच दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है।जिसमें सुशांत ने एक ऐसे पिता और लड़के का किरदार निभाया है जो कि लूजर्स के बीच में रहकर अपने आपको और अपने दोस्तो के बीच में जीतने की राह जताता है और अपने सर से लूजर का टैग हटवाता है।फिल्म कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है।इन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड के गलियारो में आज हम बात कर रहे है सुशांत सिंह राजपूत के बारे में साल 2013 से काई पो छे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 में पटना में हुआ था।सुशांत ने फिल्म शुद्द देसी रोमांस,एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी,डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी,केदारनाथ,छिछोरे में अपने किरदार से काफी पॉपुलेरिटी हासिल की। इन फिल्मों से सुपरहिट बने सुशांत सिंह राजपूत

Share this story