Samachar Nama
×

इस फिल्म के लिए सुभाष घई ने की थी 3000 लड़किया रिजेक्ट

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक सुभाष घई का आज 75वां जन्मदिन है।सुभाष ने बॉलीवुड में 'रामलखन', 'खलनायक', 'परदेस', 'सौदागर' और 'ताल' जैसी फिल्मों से अपना दर्जा कायम किया है।अपने काम को सीरियस लेने वाले सुभाष ने फिल्म परदेस के लिए 3000 लड़कियो को रिजेक्ट किया था और फिर महिला चौधरी का नाम बदलकर उन्हें कास्ट किया था।
इस फिल्म के लिए सुभाष घई ने की थी 3000 लड़किया रिजेक्ट

बॉलीवुड के वो निर्देशक जिनकी फिल्मों को देखने के लिए हर किसी के मन में एक नया उत्साह देखना ही होता है वही बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही उसके हिट के गीत गाने शुर हो जाते है।ये कोई और नहीं  बल्कि मशहूर फिल्म निर्देशक सुभाष घई है।बॉलीवुड में एश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, महिमा चौधरी, जैकी श्रॉफ, रीना रॉय, मीनाक्षी,मनीषा कोईराला सुष्मिता सेन जैसी टॉप लिस्टेड एक्ट्रेस सुभाष घई की ही देन है।हिंदी सिनेमा में राजकपूर के बाद यदि किसी को शो मैन का दर्जा मिला है तो वो सुभाष घई ही है जो कि आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है।इस फिल्म के लिए सुभाष घई ने की थी 3000 लड़किया रिजेक्ट

जी हां  24 जनवरी 1945 को जन्मे सुभाष घई ने बॉलीवुड में ‘रामलखन’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’, ‘सौदागर’ और ‘ताल’  जैसी फिल्मों से अपना दर्जा कायम किया है।दरअसल सुभाष घई अपनी फिल्मों में पूरी जान लगाकर काम करते है फिल्म की कास्ट से लेकर हर एक सीन पर सुभाष घई की कड़ी नजर होती है यही कारण है कि उन्होनें अपनी एक फिल्म के लिए करीब 3000 लड़कियो को रिजेक्ट किया था।और फिर महिमा चौधरी को कास्ट किया था।इस फिल्म के लिए सुभाष घई ने की थी 3000 लड़किया रिजेक्ट

ये फिल्म सुपरहिट ब्लॉकबस्टर परदेस थी।जी हां आपको मालूम हो कि क्योंकि सुभाष अपनी हर एक फल्म में M को अपना लकी मानते है ऐसे में उन्होनें महिमा चौधरी का नाम रखा था जिनका असली नाम रितु चौधरी था।ये फिल्म सुपरहिट हुई और महिमा भी इससे गलियारो में छा गई और एक बार फिर से सुभाष घई का लक काम कर गया।इस फिल्म के लिए सुभाष घई ने की थी 3000 लड़किया रिजेक्ट इस फिल्म के लिए सुभाष घई ने की थी 3000 लड़किया रिजेक्ट

इसके अलावा सुभाष घई जो कि अपनी फिल्मो को लेकर काफी गंभीर रहते है उन्होनें माधुरी दीक्षित से फिल्म बैचलर होते हुए भी ‘नो प्रेग्नंसी’ क्लॉज साइन कराया था।ये फिल्म खलनायक की बात है।दरअसल इस फिल्म के दौरान जहां एक तरफ माधुरी अपने करियर में आंसमा छू रही थी तो वही दूसरी तरफ संजय दत्त से उनकी नजदीकियां भी चरम थी अब इन वजहों से सुभाष किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे और वो नहीं चाहते थे कि माधुरी और संजय के बीच का प्यार प्रैग्नेंसी में तबदील हो जिसकी वजह से उनकी फिल्म में अड़चन आए।इस फिल्म के लिए सुभाष घई ने की थी 3000 लड़किया रिजेक्ट

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक सुभाष घई का आज 75वां जन्मदिन है।सुभाष ने बॉलीवुड में 'रामलखन', 'खलनायक', 'परदेस', 'सौदागर' और 'ताल' जैसी फिल्मों से अपना दर्जा कायम किया है।अपने काम को सीरियस लेने वाले सुभाष ने फिल्म परदेस के लिए 3000 लड़कियो को रिजेक्ट किया था और फिर महिला चौधरी का नाम बदलकर उन्हें कास्ट किया था। इस फिल्म के लिए सुभाष घई ने की थी 3000 लड़किया रिजेक्ट

Share this story