Samachar Nama
×

बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट् का आज जन्मदिन है हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जिन्हें महेश भट्ट ने अपनी फिल्मों से लॉन्च किया है।जी हां इस लिस्ट में पूजा भट्ट,इमरान हाश्मी,कंगना रानौत,सोनल चौहान,सनी लियोनी,बिपाशा बासु,जॉन अब्राहम शामिल है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट का आज जन्मदिन है।बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर महेश भट्ट का जन्म 20 सितंबर 1948 को मुबई में हुआ था।महेश ने अपने करियर में कई फिल्में दी।एक दमदार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर महेश भट्ट को जाना जाता है।सिर्फ इतना ही नहीं आज इंडस्ट्री में वो स्टार्स जो कि महेश भट्ट की फिल्मों से अपना करियर संवार रहे है उन्होनें भी हर कदम पर अपने आपको साबित किया है तो आइए आज बात करते है उन सितारों के बारे में जिन्होनें महेश भट्ट की आड़ में अपना करियर बनाया।बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

पूजा भट्ट– हेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में ‘डैडी’ फिल्म से डेब्यू किया था। बाद में पूजा भट्ट ने अपने पिता की फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ में काम किया। ये फिल्म सफल साबित हुई। अपने समय में पूजा ने कई फिल्मों में काम किया जो कि सुपरहिट भी शामिल हुई हालांकि अब पूजा पिता के साथ डायरेक्शन और प्रोड्क्शन में काम कर रही है।बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

इमरान हाश्मी– फिल्म फुटपाथ से डेब्यू करने वाले इमरान हाश्मी ने अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म से की इसके बाद गैंगस्टर, मर्डर, कलयुग जैसी फिल्में करके इमरान ने हर कदम पर अपने आपको साबित किया।वही इमरान महेश भट्ट का ही दिया हुआ चमकता सितारा है।बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

कंगना रानौत- आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल कंगना को  महेश भट्ट की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से ब्रेक मिला था।इस फिल्म में इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा भी लीड रोल में थे। कंगना की मासूमियत की पूरी इंडस्ट्री दीवानी हो गई।इस फिल्म ने कंगना के करियर में चार चांद लगा दिया जिस वजह से आज कंगना बॉलीवुड में अपना नाम किये हुए है।बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

जॉन अब्राहम- एक्टर जॉन अब्राहम ने महेश भट्ट के डायरेक्शन में इरोटिक थ्रिलर ‘जिस्म’ से डेब्यू कर इंडस्ट्री में धमाका कर दिया। उन्होंने बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। वही इसके बाद जॉन महेश भट्ट की कई फिल्मो में नजर आए और अपने आपको हिट करते गये।बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

बिपाशा बासु- इसी लिस्ट में शामिल बिपाशा को अपने करियर की असली पहचान महेश भट्ट की फिल्म राज से मिली थी।इस फिल्म का म्यूजिक अभी भी बेस्ट म्यूजिक एलबम्स में गिना जाता है। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद बिपाशा काफी पॉपुलर हो गई और हर और उनकी तारीफें की जाने लगी।बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

सनी लियोनी- बिग बॉस के घर में कदम रखकर चर्चा में आ गई थी इसके बाद सनी को महेश भट्ट ने ‘जिस्म 2’ का ऑफर दिया। इस फिल्म ने सनी को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचा दिया। सनी लियोनी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।वो फिल्मो में लगातार सक्रिय है।बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

लीजा रे-महेश भट्ट ने लीजा रे को बड़ी पहचान दी। आफताब शिवदासानी के साथ महेश भट्ट ने लीजा रे को ‘कसूर’ फिल्म में मौका दिया। वो कई फिल्में पहले भी कर चुकी थी, पर बॉलीवुड में अपनी पहचान उन्होंने ‘कसूर’ से बनाई। इस फिल्म से उनकी पहचान होने लगी थी।हालांकि अब लीजा रे फिल्मों से दूर है।बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

सोनल चौहान– फिल्म जन्नत की इस एक्ट्रेस को आखिरकार कौन नहीं जानता है।ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ ही ओवरसीज में भी बेहद सफल रही। महेश भट्ट ने ‘जन्नत’ को प्रोड्यूस किया था। सोनल चौहान इस फिल्म से युवाओं की फेवरिट बन गई।हालांकि इस फिल्म के बाद सोनल ने काफी कम फिल्में की थी।बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट् का आज जन्मदिन है हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जिन्हें महेश भट्ट ने अपनी फिल्मों से लॉन्च किया है।जी हां इस लिस्ट में पूजा भट्ट,इमरान हाश्मी,कंगना रानौत,सोनल चौहान,सनी लियोनी,बिपाशा बासु,जॉन अब्राहम शामिल है। बॉलीवुड इंडस्ट्री को महेश भट्ट ने दिये ये चमकते सितारें,आप भी जानें

Share this story