Samachar Nama
×

इस देश ने सनस्क्रीन लोशन के उपयोग को किया बैन, आखिर क्या है इसकी वजह

जयपुर | सनस्क्रीन लोशन का उपयोग ज्यादातर लोग सूरज की सीधी किरणों से बचने के लिए करते हैं। पर एक ऐसा भी देश है जिसने सनस्क्रीन लोशन के उपयोग पर बैन लगा दिया है।जी हाँ , गर्मियों की सीजन में हम सूर्य की अल्ट्रा वॉइलेट किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करते
इस देश ने सनस्क्रीन लोशन के उपयोग को किया बैन, आखिर  क्या है इसकी वजह

जयपुर | सनस्क्रीन लोशन का उपयोग ज्यादातर लोग सूरज की सीधी किरणों से बचने के लिए करते हैं। पर एक ऐसा भी देश है जिसने सनस्क्रीन लोशन के उपयोग पर बैन लगा दिया है।जी हाँ , गर्मियों की सीजन में हम सूर्य की अल्ट्रा वॉइलेट किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करते हैं| ताकि स्किन अच्छी और तरोताज़ा रहे |इस देश ने सनस्क्रीन लोशन के उपयोग को किया बैन, आखिर  क्या है इसकी वजह

लेकिन आपको बता दें की “हवाई’ देश ने इसके उपयोग पर बैन लगा दिया है। क्योकि यहां के लॉ मेकर्स के मुताबिक यह पर्यावरण को बचाने को लेकर यह एक अच्छा कदम है | जी हाँ वैज्ञानिकों के मुताबिक सनस्क्रीन लोशन का उपयोग पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है | क्योंकि सनस्क्रीन में मौजूद केमिकल्स पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहें है जिसकी वजह से इसको वहां पर बैन किया गया है |इस देश ने सनस्क्रीन लोशन के उपयोग को किया बैन, आखिर  क्या है इसकी वजह

क्योंकि हवाई देश की सुंदरता यहाँ का कोरल रीफ है जिसे सनस्क्रीन लोशन में पाये जाने वाले ऑक्सीबेनजोन नामक तत्व की वजह से हानि हो रही है जोकि यहाँ के पर्यावरण विभाग के अनुसार उचित नहीं है | इसलिए यहाँ की सरकार ने यह कदम उठाया है और सन्स्क्रीन लोशन के उपयोग पर बैन लगाया है जोकि पर्यावरण की दृष्टि से एक अच्छा कदम है | हवाई की सरकार के अलावा कई एनजीओ भी इसका समर्थन किया है |इस देश ने सनस्क्रीन लोशन के उपयोग को किया बैन, आखिर  क्या है इसकी वजह

अपनी पर्यावरणीय सुंदरता को बचाने के लिए ही हवाई ने यह अहम फैसला लिया है जिसकी प्रशंसा की जा रही है | हवाई का यह कदम कोरल रीफ की सुंदरता को बचाये रखने में बहुत अच्छा उपाय है |हवाई देश का यह कदम काफी सराहनीय है जो कि प्रकृति को बचाने की ओर एक अच्छा कदम है।

Share this story