Samachar Nama
×

प्रेग्नेसी के दौरान पेट में बच्चा क्यों मारता है लाट कभी सोचा है क्या

प्रेगनेंसी के 3-4 महीने बाद शिशु का विकास होने लगता है। ऐसे में जब वह बाहरी गतिविधियों को महसूस करता है तो पेट में लात मारना शुरू कर देता है, जिसका अहसास मां को होता है।जब भी उसको एनरजी भरपूर मिलती है या उसको भूख का अहसास होता है तो दोनों ही स्थिति में वह माँ को अपने होने का अहसास दिलाता है । ऐसे में वह लत मारता है ।
प्रेग्नेसी के दौरान पेट में बच्चा क्यों मारता है लाट कभी सोचा है क्या

जयपुर । माँ बनना बहुत ही सौभाग्य की बात है । आज जसई तरह की जीवन शेली हम जी रहे हैं उसके कारण ना सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों में भी फर्टिलिटी को लेकर परेशानी हो रही है । ऐसे में आज जाब कोई महिला माँ बनती है तो उसका ब्विशेष रूप से ध्यान रखा जाना बहुत ही स्वाभाविक सी बात है । प्रेग्नेसी के दौरान पेट में बच्चा क्यों मारता है लाट कभी सोचा है क्या
पर जब वाह 9 महीने एक एनएसएच को अपने न्डर पालती है तो उसको भी तरह क्लि तकलीफ का सामना करना पड़ता ही । आज हम आपको इसी बरते में कुछ ग्विशेष जानकारी देने जा रहे हैं । आज हम आपको बताने जा राहे हैं की जाब बच्चा पेट में होता है तो वह लाट क्यों मारता है उसके पीछे कारण क्या होता है । ऐयते जानते हैं इस बारे में । प्रेग्नेसी के दौरान पेट में बच्चा क्यों मारता है लाट कभी सोचा है क्या
प्रेगनेंसी के 3-4 महीने बाद शिशु का विकास होने लगता है। ऐसे में जब वह बाहरी गतिविधियों को महसूस करता है तो पेट में लात मारना शुरू कर देता है, जिसका अहसास मां को होता है।
जब भी उसको एनरजी भरपूर मिलती है या उसको भूख का अहसास होता है तो दोनों ही स्थिति में वह माँ को अपने होने का अहसास दिलाता है । ऐसे में वह लत मारता है । जब भी उसको ऑक्सीज़न अच्छे से मिल रही होती है तब भी उसके लात मारने का अहसास माँ को होता है । प्रेग्नेसी के दौरान पेट में बच्चा क्यों मारता है लाट कभी सोचा है क्या
बाईं तरफ सोती हैं तब बच्चा ज्यादा हरकतें करता है। ऐसा इसलिए बाईं तऱप सोने से भ्रूण में खून की कमी पूरा हो जाती है, जिसके कारण उसकी हलचल बढ़ने लगती है।अगर गर्भवती महिला को बच्चे के लात मरने क अहस्सा न्हिओ हो रहा है तो यह चिंता का विषय है । इसका मतलब है की बच्चे तक ऑक्सीज़न ठीक से पहुँच न्हिओ पा रही है ।प्रेग्नेसी के दौरान पेट में बच्चा क्यों मारता है लाट कभी सोचा है क्या

प्रेगनेंसी के 3-4 महीने बाद शिशु का विकास होने लगता है। ऐसे में जब वह बाहरी गतिविधियों को महसूस करता है तो पेट में लात मारना शुरू कर देता है, जिसका अहसास मां को होता है।जब भी उसको एनरजी भरपूर मिलती है या उसको भूख का अहसास होता है तो दोनों ही स्थिति में वह माँ को अपने होने का अहसास दिलाता है । ऐसे में वह लत मारता है । प्रेग्नेसी के दौरान पेट में बच्चा क्यों मारता है लाट कभी सोचा है क्या

Share this story