ओ तेरी… इस शर्मीले से अंदाज वाले हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड वो इतनी सेक्सी, देखकर आप भी चक्कर में पड़ जाएगे
भारतीय टीम में हार्दिक पांड़्या बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और कई लोग इस बात से इतेफाक रखने भी लगे हैं, चैंपियंस ट्रॉफी के भारत पाक के फाइनल मैच में, भारत का टॉप आर्डर कोई भी खिलाड़ी ने चला। पर हार्दिक पांड्या ने एक 43 गेंदों में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेल कर लोगों का दिल जीत लिया, इन्होंने इस पारी में करीब छ: लगाए। भारत भले ही इस मैच को हार गया हो, पर हार्दिक पांड्या की इस शानदार पारी ने लोगों का दिल जीत लिया।
हार्दिक पांड्या मैदान पर बहुत ही शर्मीली अंदाज में नजर आते हैं, पर क्या आप इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के बारे मेें जानते हैं । दरअसल कोलकाता की 22 वर्षीय फेमस लीसा शर्मा पिछले साल हार्दिक पांड्या के साथ काफी सुर्खियों में भी आई थीं। 5 फीट 10 इंच हाइट रखने वाली लीसा, जमेशपुर की रहने वाली है जिन्होंने कई नामी ब्रांडों के साथ मॉडलिंग का काम किया है।

हार्दिक पांड्या और लीसा एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से जानते हैं , और जब लीसा से हार्दिक पांड्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था, हार्दिक बड़े अच्छे इंसान हैं, हार्दिक जमीन से जुड़े बेहद शांत स्वभाव के शख्स हैं। लीसा का कहना है कि वे अच्छे दोस्त हैं , और इस बात में कोई दो राय नहीं कि डेटिंग के लिए परफेक्स हो सकते हैं ।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
विवाद: गावस्कर ने उगला गुस्सा, “विराट” ही सबकुछ हैं तो इन तीन दिग्गजों की क्या जरूरत
अनिल कुंबले का इस्तीफा : क्या ये कोहली के पतन की शुरुआत है ,क्या कोहली के उलटे दिन शुरू ,इस

