जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। बीते दिनों भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया। पिता हिमांशु पाण्ड्या के निधन के बाद पांड्या ब्रदर्स दुखी हैं। हार्दिक पांड्या अपने पिता के निधन से बुरी तरह टूटे हैं।हाल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया जिसमें पिता की यादें हैं। गौरतलब हो कि हार्दिक और क्रुणाल को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता अहम योगदान है । उन्होंने अपने बेटों को बेहतर क्रिकेट सुविधा मुहैया कराने के लिए शहर तक बदल दिया था।हिमांशु सूरत में कार फाइनेंस का छोटा सा बिजनेस चलाते थे, जिसे बंद कर दिया वह वडोदरा शिफ्ट हो गए थे, उस वक्त हार्दिक पांड्या की उम्र पांच साल रही होगी।
हिमांशु ने अपने बेटों को बेहतर क्रिकेट सुविधा देने के लिए किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी में भर्ती कराया था। हार्दिक और क्रुणाल दोनों ही आज भारत के बेहतरीन क्रिकेटर हैं। हार्दिक पांड्या जहां भारतीय टीम का हिस्सा हैं वहीं क्रुणाल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। आइपीएल में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल एक ही टीम मुंबई इंडियंस खेलते हैं।
गौरतलब हो कि पिता के निधन से पहले हार्दिक पांड्या हाल ही में आस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित प्रारूप सीरीज खेलकर लौटे थे। पिता के निधन की खबर जब आई तब क्रुणाल पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी को छोड़ने का फैसला लिया था। हार्दिक पांड्या अब इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आंगे। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए घोषित हुई टीम में हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है।
View this post on Instagram