Samachar Nama
×

HAPPY BIRTHDAY: युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को है ऐसा अंधविश्वास, क्रिकेट के मैदान पर ये चीज रखते हैं अपने पास

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल ने 19 वां जन्मदिन मना रहे हैं बहुत कम उम्र में ही शुभमन गिल ने क्रिकेट में अपनी अलग ही पहचान बनाइए है । बता दें की इस युवा खिलाड़ी का जन्म 8 सितंबर को साल 1999 में पंजाब के फाजिल्का गांव में हुआ
HAPPY BIRTHDAY: युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को है ऐसा अंधविश्वास, क्रिकेट के मैदान पर ये चीज रखते हैं अपने पास

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल ने 19 वां जन्मदिन मना रहे हैं बहुत कम उम्र में ही शुभमन गिल ने क्रिकेट में अपनी अलग ही पहचान बनाइए है । बता दें की इस युवा खिलाड़ी का जन्म 8 सितंबर को साल 1999 में पंजाब के फाजिल्का गांव में हुआ  > बताया जाता है कि इन्होंने महज चार साल की उम्र में क्रिकेट खेना शुरु किया पर 7-8 साल के होते ही उन्हें पूर्ण एहसास हुआ कि उनके क्रिकेट खेल में अपना करियर बनना है । बताया जाता है कि शुभमन गिल के पिता किसान रहे हैं और वह अपने खेतों में ही क्रिकेट का अभ्यास किया करते थे। HAPPY BIRTHDAY: युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को है ऐसा अंधविश्वास, क्रिकेट के मैदान पर ये चीज रखते हैं अपने पास  उनके पिताजी ने अपने हेल्पर से गेंद फेंकने को बोलते थे ताकि वह अच्छे से अभ्यास कर सके । शुभमन गिल अपने हर मैच के दौरान मैदान पर अपने साथ लाल रुमाल रखते हैं। उनका मानना है कि लाल रुमाल रखने से वो मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।HAPPY BIRTHDAY: युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को है ऐसा अंधविश्वास, क्रिकेट के मैदान पर ये चीज रखते हैं अपने पास   एक बार अंडर 16 मैच के दौरान उनके पास सफेद रुमाल था और उन्होंने उस मैच में शानदार शतक लगया था । बताया जाताहै कि  बाद में उन्हें  ऐसा लगा कि ये रुमाल बहुत जल्द गंदा हो जाएगा हैं। अगले मैच में वो अपने साथ सफेद की जगह लाल रुमाल लेके आये और मैच में एक बार फिर शानदार शतक लगाया, तब से वो अपने साथ लाल रुमाल रखना नहीं भूलते। HAPPY BIRTHDAY: युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को है ऐसा अंधविश्वास, क्रिकेट के मैदान पर ये चीज रखते हैं अपने पास  मानने वाले इस  बात को अंधविश्वास करार देते हैं।  गौरतलब है कि इस वर्ष ही  आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में शुभमन ने अहम  भूमिका निभाई  थी । यही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ  शानदार पारी खेली थी इसके बाद ही आईपीएल में  उन्हें केकेआर ने शामिल किया ।HAPPY BIRTHDAY: युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को है ऐसा अंधविश्वास, क्रिकेट के मैदान पर ये चीज रखते हैं अपने पास

Share this story