Happy birthday Virat Kohli: इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम दर्ज हैं ये 10 जबरदस्त रिकॉर्ड्स
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं । 5 नवंबर 1988 को जन्म लेने वाले विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। विराट ने अब तक 86 टेस्ट मैचों में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं, जबकि 248 वनडे मैचों में उन्होंने 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं।
Womens T20 Challenge 2020: सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को दिया 127 रनों का लक्ष्य
वहीं 82 टी 20 मैचों के तहत 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम वैसे तो कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं, हम यहां उनके 10 रिकॉर्ड्स का जिक्र कर रहे हैं।पहला विकॉर्ड – विराट के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 (175 पारी), 9000 (194 पारी), 10000 (205 पारी) और 11000 रन (222 पारी) बनाने का रिकॉर्ड है। दूसरा रिकॉर्ड – विराट एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 की औसत से 20,000 से ज्यादा रन बनाए।
IPL 2020 के बीच बड़ी मुसीबत में फंसे सौरव गांगुली और विराट कोहली, जानें पूरा मामला
तीसरा रिकॉर्ड – विराट ने वनडे सीरीज में 7 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं । चौथा रिकॉर्ड – पहली तीन टेस्ट पारियों के तहत शतक लगाने वाले विराट बतौर कप्तान पहले बल्लेबाज हैं।पांचवां रिकॉर्ड – वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए विराट कोहली के बल्ले से अब तक 26 शतक निकले हैं जो एक रिकॉर्ड है। छठवा रिकॉर्ड – भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के तहत लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
सातवां रिकॉर्ड – विराट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 137 पारियों में 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।आठवां रिकॉर्ड- विराट कोहली टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में 600 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटरहैं। नौंवा रिकॉर्ड – विराट दो टीमों में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। दसवां रिकॉर्ड – विराट टेस्ट मैच में बतौरकप्तान साल बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

