Samachar Nama
×

राशि अनुसार करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा, मिलेंगा अद्भुत लाभ

आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम मची हुई हैं। वही हिंदू धर्म के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन हनुमान पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को अपने जीवन में आ रही सभी परेशानी और कष्टों से मुक्ति प्राप्त हो जाती हैं वही भय भी हमेशा के लिए दूर हो जाता हैं। वही आज हम आपको
राशि अनुसार करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा, मिलेंगा अद्भुत लाभ

आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम मची हुई हैं। वही हिंदू धर्म के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन हनुमान पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को अपने जीवन में आ रही सभी परेशानी और कष्टों से मुक्ति प्राप्त हो जाती हैं वही भय भी हमेशा के लिए दूर हो जाता हैं। वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राशि के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अंजनी पुत्र हनुमान कि पूजा अर्चना करता हैं तो उसे उसका विशेष फल और भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त होती हैं तो आइए जानते हैं। कि राशि अनुसार आज कि तरह से हनुमान पूजा की जायें।राशि अनुसार करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा, मिलेंगा अद्भुत लाभ

मेष— इस राशि के लोग एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें वही साथ ही साथ हनुमान जी को बूंदी लड्डू भी चाढ़ए वही प्रसाद बच्चों में बाट दें।

वृषभ— रामचरितमानस के सुंदर कांड का पाठ करें वही हनुमान जी को मीठी रोटी चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं।

मिथुन— इस राशि के जातक रामचरितमानस के अरण्य काण्ड का पाठ करें। वही जल्द ही मनचाहा फल पाने के लिए हनुमान जी को पान चढ़ाएं। राशि अनुसार करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा, मिलेंगा अद्भुत लाभकर्क— इस राशि के जातक हनुमान जी की कृपा पाने के लिए पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें। कृपा प्राप्त होगी।

सिंह— रामचरितमान के बाल कांड का आज पाठ करने से आपको शुभ फल प्राप्त होगा। वही प्रसाद में गुड़ रोटा चढ़ाए।

कन्या— इस राशि के लोगो रामचरितमानस के लंका कांड का पाठ करें वही हनुमान मंदिर में शुद्ध देशी घी के छ दीपक भी जलाए।राशि अनुसार करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा, मिलेंगा अद्भुत लाभतुला— रामचरितमानस के बाल कांड का पाठ करने के साथ ही साथ हनुमान जी को खीर का प्रसाद अवश्य ही चढ़ाए।

वृश्चिक-इस राशि के लोग इस दिन हनुमान अष्टक का पाठ करके हनुमानजी को गुड़ वाले चावल से बना प्रसाद चढ़ाएं. इसके बाद इस प्रसाद को गाय को खिला दें.

धनु— रामचरितमानस के अयोध्या कांड का पाठ करना आपके लिए शुभ हैं।राशि अनुसार करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा, मिलेंगा अद्भुत लाभ

मकर— इस राशि के लोगो को रामचरितमानस के किष्किन्धा कांड का पाठ करना शुभ रहेगा।

कुंभ— आपको रामचरितमानस के उत्तर कांड का पाठ करना बहुत ही फलदायी रहेगा।

मीन— हनुमंत बाहुक का पाठ करने और हनुमान मंदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाना आपके लिए शुभ हैं। राशि अनुसार करें पवनपुत्र हनुमान की पूजा, मिलेंगा अद्भुत लाभ

Share this story

Tags