Samachar Nama
×

Hansal Mehta: फिल्म द बिग बुल की तुलना करने पर सामने आया हंसल मेहता का रिएकशन

बीते दिन यानी 19 मार्च को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म द बिग बुल का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। अगर हम बात करें फिल्म द बिग बुल की तो इसकी कहानी सिक्योरिटीज स्कैम और स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता
Hansal Mehta: फिल्म द बिग बुल की तुलना करने पर सामने आया हंसल मेहता का रिएकशन

बीते दिन यानी 19 मार्च को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म द बिग बुल का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रति​क्रिया मिली है। अगर हम बात करें फिल्म द बिग बुल की तो इसकी कहानी सिक्योरिटीज स्कैम और स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मुख्य किरदार के तौर अभिषेक बच्चन के अलावा अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज है। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता अभिषेक बच्चन का शानदार अंदाज दिखाई दिया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की है। वहीं कुछ लोगों ने फिल्म द बिग बुल की तुलना मशहूर वेब सीरीज स्कैम 1992 से की है। जिसका निमार्ण बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर और डायेक्टर हंसल मेहता ने किया है।Hansal Mehta: फिल्म द बिग बुल की तुलना करने पर सामने आया हंसल मेहता का रिएकशन सोशल मीडिया पर नेटिजेन्स फिल्म द बिग बुल की तुलना हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कैम 1992 से कर रहे है। हालांकि इस पर अब खुद हंसल मेहता की प्रतिक्रिया सामने आई है। हंसल मेहता की प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर उसी दिन आई जिस दिन फिल्म के मेकर अजय देवगन ने फिल्म द बिग बुल का ट्रेलर रिलीज किया गया था। हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, कृपया अनुचित तुलना न करें।Hansal Mehta: फिल्म द बिग बुल की तुलना करने पर सामने आया हंसल मेहता का रिएकशन हंसल मेहता ने कहा कि एक कहानी पर हर कहानीकार का अपना तरीका होता होगा और उसे दूसरे को तुलना ना करें। हंसल मेहता की इस बात से साफ जाहिर हो रहा है कि वो नहीं चाहते हैं कि उनकी वेब सीरीज स्कैम 1992 की तुलना की जाए। Hansal Mehta: फिल्म द बिग बुल की तुलना करने पर सामने आया हंसल मेहता का रिएकशनइसके अलावा डायरेक्टर ने अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ करते हुए लिखा कि, अभूतपूर्व अभिनेताओं के साथ बहुत ही दिलचस्प ट्रेलर। आप शानदार फॉर्म में हैं जूनियर बच्चन।

बता दें कि फिल्म द बिग बुल में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हर्षद मेहता का रोल निभाया है। फिल्म इसी 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार वीआईपी पर रिलीज किया जाएगा।Hansal Mehta: फिल्म द बिग बुल की तुलना करने पर सामने आया हंसल मेहता का रिएकशन

Mumbai Saga: पहले दिन बॉक्स आफिस पर धमाकेदार कमाई करेगी जॉन इमरान की फिल्म मुंबई सागा, देखें ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट

Prabhas के साथ फिल्म Salaar में श्रुति हासन नहीं बल्कि ये अभिनेत्री करेगी रोमांस

Rajamouli RRR Film: साउथ के इस सुपरस्टार ने रिलीज से पहले देख ली राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर, बताया ब्लॉकबस्टर

Share this story