Samachar Nama
×

पति के शकके चलते पत्नी नेउठाया ये खौफनाक कदम

हाल ही में बरेली में जोगी नवादा निवासी एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत में सुधार पर उसने बताया कि पति काफी शक्की मिजाज के हैं और बिना बात के शक करते हैं, इससे आहत होकर उसने टॉयलेट में रखा तेजाब पी लिया, इस बार वह खामोश है, अगली बार शक किया तो पति पर रिपोर्ट करा देंगी, वहीं डॉक्टर ने पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई है।
पति के शकके चलते पत्नी नेउठाया ये खौफनाक कदम

जयपुर। अभी हाल ही में बरेली में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बारे में सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी। इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार यहां पर जोगी नवादा निवासी एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत में सुधार पर उसने बताया कि पति काफी शक्की मिजाज के हैं और बिना बात के शक करते हैं। इससे आहत होकर उसने टॉयलेट में रखा तेजाब पी लिया। वहीं इस बार वह खामोश है, अगली बार शक किया तो पति पर रिपोर्ट करा देंगी. डॉक्टर ने हालत खतरे से बाहर बताई है।
पति के शकके चलते पत्नी नेउठाया ये खौफनाक कदम
वहीं इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी 27 वर्षीय रुखसार को गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल लाया गया और इस मामले में रुखसार ने बताया कि ‘शादी को 12 साल हो चुके हैं। इनके दो बच्चे भी हैं। पति कपड़ों के प्रेस करने का काम करते हैं। वहीं इस मामले में यह भी बताया गया है पति की शक करने की आदत है और वह हर छोटी बात पर टोकाटाकी करते हैं।
पति के शकके चलते पत्नी नेउठाया ये खौफनाक कदम
इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर न किसी से बात करने देते हैं और न घर से निकलने देते हैं। वह काफी दिनों से सह रही है और परेशान होकर उसने घर में टॉयलेट की सफाई को लाया गया तेजाब पी लिया।
पति के शकके चलते पत्नी नेउठाया ये खौफनाक कदम
इस मामले में महिला ने बताया कि उसने सोचा था कि ऐसा करके वह अपनी जान दे देगी पर वह बच गई और अब उसे अपने बच्चों का भी ख्याल आ रहा है। वहीं उसे कुछ हो जाता तो बच्चों की परवरिश में खलल पड़ जाती. इस मामले में पुलिस ने कहा है कि वह इस बार तो कुछ कार्रवाई नहीं करा रही, पति ने रवैया न बदला तो अगली बार वह उसके खिलाफ रिपोर्ट करा देगी।

हाल ही में बरेली में जोगी नवादा निवासी एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत में सुधार पर उसने बताया कि पति काफी शक्की मिजाज के हैं और बिना बात के शक करते हैं, इससे आहत होकर उसने टॉयलेट में रखा तेजाब पी लिया, इस बार वह खामोश है, अगली बार शक किया तो पति पर रिपोर्ट करा देंगी, वहीं डॉक्टर ने पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई है। पति के शकके चलते पत्नी नेउठाया ये खौफनाक कदम

Share this story