Samachar Nama
×

Guru ravidas jayanti 2021: कल है रविदास जयंती, जानिए इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

27 फरवरी दिन शनिवार यानी कल संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। इन्हें संत रैदास और भगत रविदास के नाम से भी जाना जाता हैं पंचांग के मुताबिक गुरु रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि को साल 1398 में हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि जिस दिन रविदास जी का जन्म हुआ
Guru ravidas jayanti 2021: कल है रविदास जयंती, जानिए इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

27 फरवरी दिन शनिवार यानी कल संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। इन्हें संत रैदास और भगत रविदास के नाम से भी जाना जाता हैं पंचांग के मुताबिक गुरु रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि को साल 1398 में हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि जिस दिन रविदास जी का जन्म हुआ था उस​ दिन रविवार था। Guru ravidas jayanti 2021: कल है रविदास जयंती, जानिए इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातेंइसी के चलते इनका नाम रविदास पड़ा। गुरु रविदास जयंती को दुनियाभर के लाखों द्वारा बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं तो आज हम आपको संत रविदास के जीवन से जुड़ी बातें बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।Guru ravidas jayanti 2021: कल है रविदास जयंती, जानिए इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

माघ पूर्णिमा यानी 27 फरवरी दिन शनिवार को रविदास जयंती हैं इनकी जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई जाती हैं इस दौरान जयंती का समय अर्थात पूर्णिमा का समय 26 फरवरी, शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 51 मिनट से लेकर 27 फरवरी शनिवार दोपरह 1 बजकर 45 मिनट तक का हैं। Guru ravidas jayanti 2021: कल है रविदास जयंती, जानिए इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातेंऐसा कहा जाता हैं कि गुरु रविदास जी का जन्म यूपी के काशी में हुआ था। ऐसे में इनके जन्मदिन यानी माघ पूर्णिमा के दिन दुनियाभर से लाखों लोग काशी पहुंचते हैं यहां पर भव्य उत्सव मनाया जाता हैं साथ ही रविदास जयंती को सिख धर्म के लोग बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाते हैं। इस दिन के दो दिन पहले गुरु ग्रंथ साहित का अखंड पाठ किया जाता हैं इसे पूर्णिमा के दिन समाप्त किया जाता हैं इसके बाद कीर्तन दरबार होता हैं साथ ही रागी जत्था गुरु रविदास जी की वाणियों का गायन करते हैं। संत रविदास ने मुष्य को ईश्वरीय प्रेम के बारे में बताया था।Guru ravidas jayanti 2021: कल है रविदास जयंती, जानिए इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

 

Share this story