Samachar Nama
×

गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन हस्तियो के बारे में जिनके नाम गिनिज बुक में दर्ज है।जी हां इन सितारों ने कुछ ना कुछ ऐसा किया है जिससे ये गिनिज बुक में आए सितारें है।नेलपेंट कॉम्पीटिशन में सोनाक्षी, सुनील दत्त और 1964 की फिल्म ‘यादें’, कपूर परिवार, आशा भोंसले के गानों का रिकॉर्ड, बाहुबली का विशाल पोस्टर, समीर ने लिखे सबसे ज्यादा गानेस।
गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

भारतीय सिनेमा की शुरुआत साल 1913 में दादा साहेब फाल्के की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र से हो गई थी।जिसके बाद सिनेमा हर दशक बदलता नजर आया है।सितारों से लेकर फिल्मों में कई तरह के बदलाव देखने को मिले है।ऐसे में  हर साल कोई न कोई रिकॉर्ड बनता-टूटता रहता है।इसी के साथ आज हम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स की बात कर रहे है जिन्होनें ना सिर्फ अब तक चलती आ रही प्रथा को तोड़ा है बल्कि सिनेमा में एक नया उजाला भी किया है।जी हां इन कलाकारों सहित ही इन फिल्मों का नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया है।जो कि एक बड़ी ख्याति मानी जाती है।भारतीय सिनेमा में ऐसा कई बार देखने को मिला जहां कलाकार अभिनय या फिर गीतकार अपनी गायकी को अलग आयाम देने के लिए प्रयास करते रहे और उनके इन्ही प्रयासों ने चार चांद लगा दिये।तो आइए बात करते है इन कलाकारों सहित इन फिल्मों के बारे में जिनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

 Lalita Pawar – Bollywood actress with the longest film careerबॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही ललिता पवार के नाम सबसे ज्यादा फिल्मी करियर का रिकार्ड दर्ज है। ललिता ने 12 साल की उम्र से काम शुरू किया था और 70 साल में करीब 700 फिल्में कीं।उन्होनें टीवी के रामायण और ससुराल जैसे शोज में एक सुप्रसिद्दा ख्याति प्राप्त की थी।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

Paidi Jairaj – Longest Bollywood career (actor) स्वर्गीय अभिनेता पाडी जयराज ने 1929 में अपने अभिनय की शुरुआत की और 70 वर्षों के दौरान उनका अभिनय करियर रहा। उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था।जो कि आज तक के रिकॉर्ड में शामिल है।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

Kapoor extended family: Largest screen family पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक कपूर फैमिली से अब तक 25 कलाकार बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं जो कि वाकई में एक बड़ी उपलब्धि है और पहली बार ऐसा हुआ है इसी के कारण इस फैमिली का नाम गिनिज बुक में शामिल है जो कि इससे पहले कभी नहीं देखने को मिला।साल 1929 से चल रहा ये सिलसिला आज साल 2020 तक भी जारी है।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

Kaho Naa… Pyaar Hai: Most Number of Awards For a Movieसाल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने अपना डेब्यू किया था।जिसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था।अपनी पहली ही फिल्म से इन सितारों ने गिनिज बुक में नाम दर्ज करवा लिया बता दें कि उस समय इस रोमांटिक ड्रामा ने कुल 92 पुरस्कार जीते और उन्हें 2002 के संस्करण में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

Love and God (Qais aur Laila): Longest production of a Bollywood filmइस लिस्ट में शामिल सबसे लंबे प्रोड्क्शन के रुप में 1986 में बनी ‘कैस और लैला’ के नाम सबसे ज्यादा समय में बनी फिल्म के नाम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड है।बताना चाहेंगे कि दरअसल यह फिल्म कई कारणों के चलते 20 साल में पूरी हो सकी थी।जिसकी वजह साल 1964 में फिल्म के लीड एक्टर गुरु दत्त की मौत हो जाना थी।और फिर 1971 में डायरेक्टर के आसिफ का निधन हो गया।जिसके बाद फिल्म में संजीव कपूर ने लीड रोल किया था और ये फिल्म 1986 में रिलीज हो पाई थी।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

Sonakshi Sinha: Most people painting their fingernails simultaneouslyबॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने डेब्यू के बाद एक ऐसे इवेंट में भाग लिया जिसमें उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के रुप में नवाजा गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के जश्न के साथ हुए इस इवेंट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के जश्न के साथ हुए इस इवेंट में एक साथ 1328 महिलाओं ने हिस्सा लिया था जो कि एक नेल पेंटिंग कॉम्पीटिशन था।जिसमें सोनाक्षी ने ना सिर्फ अपना नाम किया बल्कि गिनिज बुक में भी शामिल हुई।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

Sameer Anjaan: Most prolific Bollywood lyricistभारतीय सिनेमा के शीतल पांडे, जिन्हें समीर अंजान के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय गीतकार हैं।जिन्होनें साल 2015 में ये रिक़ॉर्ड अपने नाम किया था।बता दें कि उन्होनें 650 बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देने वाले 3,524 गीतों के बोल लिखे हैं।जिसके लिए साल 2016 में उन्हें गिनिज बुक का ये सम्मान मिला।हालांकि पहला गीत फिल्म बे-ख़बर (1983) में दिखाई दिया। जो कि हिट हुआ और इसके बाद उन्हें ये प्रोजेक्ट्स मिले।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

Amitabh Bacchan: Hanuman Chalisa Recordedबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हनुमान चालीसा गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।जिसमें उनके साथ 19 लोगों ने इसे अपनी आवाज दी थी ये कलाकर है आदेश श्रीवास्तव, अभिजीत भट्टाचार्य, बाबुल सुप्रियो, हंसराज हंस, कैलाश खेर, केके, कुमार सानू, कुणाल गांजावाला, मनोज तिवारी, मुकुल अग्रवाल, प्रसून जोशी, रूपकुमार राठौड़, सोनू निगम, शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह, सुरेश वाडेकर, उदित नारायण और विनोद राठौड़ ने आवाज दी थी।इसी के साथ अमिताभ का नाम गिनिज बुक में शामिल हुआ।इस हनुमान चालीसा को शेखर रविजानी ने कंपोज किया था।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

Asha Bhoshle: Song Record दशकों से भारतीय सिनेमा की मशहूर गायिका बनी आशा भोंसले के नाम सबसे ज्यादा गाना गाने का रिकॉर्ड है।बता दें उन्होनें ये रिकॉर्ड 11 हजार से ज्यादा सोलो, डुएट और कोरस गाने गाकर वही उन्होनें इसे 20 भाषाओं में गाया है।जिसमें हर एक गाना खास पॉपुलर और सुपरहिट है इसीलिए उनके हिस्से में ये रिकॉर्ड आया है।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

INDIAN FILM INDUSTRY: Most moviesसाल 1913 में उद्भव हुई भारतीय फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। जिसे 2009 में गिनिज बुक में स्थापित किया गया।दरअसल उस उस साल भारतीय फिल्म सिनेमा में करीब 24 भाषाओं में 1288 फीचर फिल्में बनीं थीं। जिसमें से खास बात ये है कि इनमें 364 फिल्में बॉलीवुड से थीं।हालांकि भारतीय सिनेमा से पहले ये रिकॉर्ड 2008 में 606 फीचर फिल्मों के साथ हॉलीवुड के पास में था।गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन हस्तियो के बारे में जिनके नाम गिनिज बुक में दर्ज है।जी हां इन सितारों ने कुछ ना कुछ ऐसा किया है जिससे ये गिनिज बुक में आए सितारें है।नेलपेंट कॉम्पीटिशन में सोनाक्षी, सुनील दत्त और 1964 की फिल्म ‘यादें’, कपूर परिवार, आशा भोंसले के गानों का रिकॉर्ड, बाहुबली का विशाल पोस्टर, समीर ने लिखे सबसे ज्यादा गानेस। गिनिज बुक में दर्ज है इन सितारों सहित फिल्मों का नाम

Share this story