Samachar Nama
×

धान की Government खरीद पिछले साल से 19 फीसदी बढ़ी

देश के प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में सरकारी एजेंसियों से किसानों से एमएसपी पर धान की खरीद तेज कर दी है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, चालू खरीफ विपणन सीजन के दौरान करीब 160 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है, जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब 19 फीसदी ज्यादा है। केंद्रीय उपभोक्ता
धान की Government खरीद पिछले साल से 19 फीसदी बढ़ी

देश के प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में सरकारी एजेंसियों से किसानों से एमएसपी पर धान की खरीद तेज कर दी है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, चालू खरीफ विपणन सीजन के दौरान करीब 160 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है, जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब 19 फीसदी ज्यादा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल और गुजरात में सरकारी एजेंसियों ने 26 अक्टूबर तक 159.55 लाख टन धान की खरीद कर ली थी, जबकि पिछले साल इस सीजन के दौरान इसी अवधि तक 134.52 लाख टन धान की खरीद हुई थी। इस प्रकार, पिछले साल के मुकाबले धान की सरकारी खरीद 25 लाख टन यानी 18.60 फीसदी ज्यादा हो चुकी है।

खास बात यह है कि 159.55 लाख टन में से 107.81 लाख टन धान की खरीद सिर्फ पंजाब में हुई है, जोकि कुल खरीद का 67.57 फीसदी है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसका लाभ 13.64 लाख किसानों को मिला है, जिनसे सरकारी एजेंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,868 रुपये प्रति क्विंटल पर 159.55 लाख टन धान खरीदा है, जिसका कुल मूल्य 30,123.73 करोड़ रुपये है।

वहीं, मूंग, उड़द और मूंगफली की सरकारी खरीद 26 अक्टूबर तक 1,543.11 टन हुई है। जबकि भारतीय कपास निगम ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में 26 अक्टूबर तक किसानों से 3,98,683 गांठ (एक गांठ में 170 किलो) कपास एमएसपी पर किसानों से खरीदी है।

न्यूज स्त्ेात आईएएनएस

Share this story