Samachar Nama
×

क्या आपको भी पर्सनल स्टाइलिस्ट की जरूरत है, तो अब सोचें नहीं गूगल है ना

वैसे अगर मैं बात करूं अपनी पर्सनल लाइफ की तो ऐसे में फैशन भी इसका जरूरी हिस्सा है और हम अक्सर अपनी स्टाइल को लेकर सोचते रहते हैं। कभी कभी हमसे ज्यादा बेहतर सुझाव हमें दूसरे दे देते हैं। जितने भी बड़े स्टार्स हैं उन सभी के पास अपना एक पर्सनल स्टाइलिस्ट होता है। हम
क्या आपको भी पर्सनल स्टाइलिस्ट की जरूरत है, तो अब सोचें नहीं गूगल है ना

वैसे अगर मैं बात करूं अपनी पर्सनल लाइफ की तो ऐसे में फैशन भी इसका जरूरी हिस्सा है और हम अक्सर अपनी स्टाइल को लेकर सोचते रहते हैं। कभी कभी हमसे ज्यादा बेहतर सुझाव हमें दूसरे दे देते हैं। जितने भी बड़े स्टार्स हैं उन सभी के पास अपना एक पर्सनल स्टाइलिस्ट होता है।

हम भी कभी कभी ऐसा ही सोचते हैं ना, कि काश हमारे पास भी कोई स्टाइलिस्ट होता तो हम भी हर मौके पर खुद को स्टाइलिश बना पाते। वो कहते हैं ना गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जहां आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा। जो बस गूगल अब आपकी इस परेशानी को भी खत्म कर देगा।

आ गई है डेट, भारत में लांच हो रहा है सैमसंग गैलेक्सी एस 8

गूगल जल्द ही एक नया फीचर लांच करने जा रहा है जिसका नाम है स्टाइल आइडियाज। यह आपके पर्सनल स्टाइलिस्ट की तरह ही काम करेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपको कोई शूज अच्छे लगते हैं और आप देखना चाहते हैं कि यह अन्य कपड़ो के साथ कैसे लगेगे, तो इसमें स्टाइल आइडिया सैक्शन आपकी हैल्प करेगा।

आपको बस उन जूतों को सर्च करना है और फिर इमेज पर क्लिक करके उसे स्टाइल आडिया सैक्शन पर स्क्रॉल डाउन करें। यहां आपको वही जूत अलग अलग वैराअटी के आउटफिट्स के साथ पहने हुए नजर आएंगे। साथ ही यहां आपको सिमिलर आइटम सैकशन भी मिलेग।

इस एप पर अब नहीं मिलेगी फ्री की सर्विस

इस सैक्शन के जरिए अगर आप कोई और ऑप्शन भी देखना चाहते हो तो इससे मिलते जुलते अन्य ऑप्शन भी आपको मिलेंगे। यह गूगल का ब्रांड न्यू इन्वेंशन है जिसमें आप अपने फैशन आइडियाज को बढ़ा सकते हो। तो अगर आपको भी कभी ऐसी एडवाइस की जरूरत पड़े तो आप स्टाइल आइडिया पर सर्च कर यकते हैं।Set featured image

Share this story