Samachar Nama
×

भारत में Google Pixel सीरीज को Android 11 अपडेट जारी किया गया, मिलेंगे ये नये फीचर्स

जयपुर। दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अब भारत में अपनी Google Pixel सीरीज के लिए अपना लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड़ 11 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। ये एंड्रॉयड़ 11 अपडेट भारत में उपलब्ध पिक्सल सीरीज Pixel 2, Pixel 2 XL, Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL के लिए
भारत में  Google Pixel सीरीज को  Android 11 अपडेट जारी किया गया, मिलेंगे ये नये फीचर्स

जयपुर। दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अब भारत में अपनी Google Pixel सीरीज के लिए अपना लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड़ 11 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। ये एंड्रॉयड़ 11 अपडेट भार​त में उपलब्ध ​पिक्सल सीरीज Pixel 2, Pixel 2 XL, Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL के लिए जारी किया गया है।भारत में  Google Pixel सीरीज को  Android 11 अपडेट जारी किया गया, मिलेंगे ये नये फीचर्स बता दें कि गूगल ने भारत में पिक्सल 4 सीरीज को लॉन्च नहीं किया था। इस नये अपडेट में यूज़र्स को बेहतर एक्पिरियंस देखने को मिलेगा। यह अपडेट OTA अपडेट के रूप में भारत में जारी किया गया है। और यह धीरे धीरे सभी यूजर्स के पास पहुंच जायेगा।भारत में  Google Pixel सीरीज को  Android 11 अपडेट जारी किया गया, मिलेंगे ये नये फीचर्स
Android Police ने एक स्क्रीनशॉट को शेयर करके यह जानकरी दी कि अब पिक्सल 4 सीरीज को भारत में जारी कर दिया गया है। फिलहाल इस अपडेट के साइज को लेकर हमें कोई भी जानकारी ​नहीं मिली है। बता दें कि यह अपेडेट तैयार होते ही आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलता है तो आप इस अपडेट की जानकारी फोन सेटिंग में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।भारत में  Google Pixel सीरीज को  Android 11 अपडेट जारी किया गया, मिलेंगे ये नये फीचर्स
Android 11 के फीचर्स
अपडेट में मिल रहे फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को स्क्रीनशॉर्ट लेने का नया तरीका मिलेगा। इस अपडेट में लाइव व्यू विद लोकेशन शेयरिंग इन गूगल मैप, स्मार्ट रिप्लाई इन जीबोर्ड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा एंड्रॉयड 11 अपडेट मैसेजिंग ऐप में भी कई नये फीचर्स जोड़े हैं जिनमें मल्टी-टास्किंग के लिए बबल्स नोटिफिकेशन सेक्शन में सभी मैसेज के लिए डेडिकेटेड स्पेस, बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डिंग आदि शामिल हैं।भारत में  Google Pixel सीरीज को  Android 11 अपडेट जारी किया गया, मिलेंगे ये नये फीचर्स

Share this story