Samachar Nama
×

गूगल होम पर अब जल्द ही मिलेगा मल्टीपल अकाउंट सपोर्ट

पॉपुलर कम्पनी गूगल ने अपने होम कनेक्टेड स्पीकर के लिए एक मेजर फीचर लांच किया है जिसका नाम है सपोर्ट फॉर मल्टीपल अकाउंट। यह फीचर मेजर इसलिए है क्योंकि इसमें एक से ज्यादा यूजर अपने सवालों के लिए पर्सन्लाइज्ड रिसपांस प्राप्त कर सकेंगे, साथ ही अपनी स्पोटिफाई प्लेलिस्ट भी एक्सेस कर सकेंगे। अब इस प्राकृतिक
गूगल होम पर अब जल्द ही मिलेगा मल्टीपल अकाउंट सपोर्ट

पॉपुलर कम्पनी गूगल ने अपने होम कनेक्टेड स्पीकर के लिए एक मेजर फीचर लांच किया है जिसका नाम है सपोर्ट फॉर मल्टीपल अकाउंट। यह फीचर मेजर इसलिए है क्योंकि इसमें एक से ज्यादा यूजर अपने सवालों के लिए पर्सन्लाइज्ड रिसपांस प्राप्त कर सकेंगे, साथ ही अपनी स्पोटिफाई प्लेलिस्ट भी एक्सेस कर सकेंगे।

अब इस प्राकृतिक तरीके से बढ़ सकेगी बैटरी लाइफ

इस नए फीचर के बारे में सबसे पहले मार्च में सुनने को मिला था जब एंड्राइड पुलिस को एप में मल्टी यूजर सपोर्ट की ओर इशारा करते कुछ कोड मिले थे। हालांकि अभी तक ये फीचर लाइव नहीं हुए हैं और ना ही इनसे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा हुई है।

गूगल होम पर अब जल्द ही मिलेगा मल्टीपल अकाउंट सपोर्ट
Google Home

एंड्राइड और आईओएस के होम एप में नए फीचर को दर्शाता हुआ केवल एक कार्ड दिखाई देता है लेकिन उसे उक्टिवेट करने का कोई विकल्प वहां दिखाई नहीं देता। वैसे अभी तो यह भी नहीं पता कि यह कैसा दिखाई देगा, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि होम डिफरेंट यूजर्स को पहचान पाने में सक्षम होगा।

यहां पढ़िए टेलीनोर यूजर्स के लिए लाया कौनसे नए प्लान्स

साथ ही यह डिफरेंट वॉइस भी पहचान पाएगा और खातों के बीच स्विच कर पाने में भी सक्षम होगा। होम ने इससे पहले आपके स्मार्ट गैजेट्स जैसे एंटरटेनमेंट इक्विपमेंट को कंट्रोल करने का फीचर एड किया था। अब जल्द ही पता चलेगा कि गूगल अपने इस नए मल्टीयूजर फीचर को कब लांच करेगा।

Share this story