Samachar Nama
×

Play Store पर गूगल डॉक्स ने पूरे किए 100 करोड़ इंस्टॉल्स

गूगल डॉक्स के एंड्रॉयड ऐप ने प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से अधिक इंस्टॉल्स हासिल कर लिए हैं। गूगल डॉक्स एक क्लाउड आधारित वर्ड प्रॉसेसर है, जो हर गूगल एकाउंट के साथ फ्री आता है। गूगल ने गूगल डॉक्स एंड्रॉयड ऐप को साल 2014 में लॉन्च किया था। इस एप्लीकेशन ने साल 2018 में अपने
Play Store पर गूगल डॉक्स ने पूरे किए 100 करोड़ इंस्टॉल्स

गूगल डॉक्स के एंड्रॉयड ऐप ने प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से अधिक इंस्टॉल्स हासिल कर लिए हैं। गूगल डॉक्स एक क्लाउड आधारित वर्ड प्रॉसेसर है, जो हर गूगल एकाउंट के साथ फ्री आता है।

गूगल ने गूगल डॉक्स एंड्रॉयड ऐप को साल 2014 में लॉन्च किया था।

इस एप्लीकेशन ने साल 2018 में अपने लॉन्च के चार साल के भीतर 50 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया था।

अगले 50 करोड़ डाउनलोड्स पार करने में उसे हालांकि सिर्फ दो साल लगे । चूंकी यह एक फ्री टू यूज सर्विस है, लिहाजा यह सबसे पसंदीदा वर्ड प्रोसेसर है।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story