Samachar Nama
×

ये है 2019 की टॉप रोमांटिक बेव सीरिज

साल 2019 को खत्म होने में अब सिर्फ एक ही दिन बचा है।ऐसे में हम बात कर रहे है इस साल रिलीज हुई कुछ रोमांटिक बेव सीरिज के बारे में जिन्होनें काफी शोर मचाया ये सीरिज है मेड इन हैवन,फू से फैंटसी,इम म्चयोर,हॉस्टल डेजी,कोटा फैक्ट्री,क्यूबिस,ये मेरी फैमिली।
ये है 2019 की टॉप रोमांटिक बेव सीरिज

साल 2019 खत्म होने के साथ ही आज हम बात कर रहे है उन बेव सीरिज के बारे में जो कि इस साल की बेस्ट रोमांटिक सीरिज रही।वही दर्शको ने इन सीरिज को काफी पसंद भी किया।जिसमें सितारों ने रोमांस से हर किसी का दिल जीत लिया तो आइए बात करते है इन सीरिज के बारे मेः

ये है 2019 की टॉप रोमांटिक बेव सीरिज

मेड इन हैवनः यह दिल्ली में दो वेडिंग प्लानर्स की कहानी है,जिसमें दोनों किस तरह अपने रिश्ते को समाज और दुनिया की तरह चलाते है दिखाया गया है।सीरिज के तथ्य को काफी पसंद किया गया है।

लव शॉर्टस- ये दो प्रेमियो की कहानी पर आधारित है जहां दोनों कॉलेज के स्टूडेंट्स होते है और दोनें के बीच में प्यार हो जाता है ऐसे में जैसे-जैसे दोनो बड़े होते है इनके जीवन में समस्याओं के कारण प्यार और रोमांस कैसे जीवत रहता है को दिखाया गया है।

फ से फैंटसीः ये बेवसीरिज बोल्डनेस से पूरी तरह से भरी हुई है जिसमें रिलेशन को खास जगह दी गई है वही इसके बीच में होने वाली चीजो को भी काफी खुलेआम बताया गया है।

इम म्चयोरःकॉमेडी,ड्रामा और रोमांस से लबरेज इस सीरिज में एक युवा व्यक्ति के जीवन में कई पहले कारनामों के बारे में बताता है । ध्रुव 16 साल का है और ऐसे में वो अपने जीवन में होने वाली काफी चीजों को सीखता है।

फॉर मोर शॉर्टसः भारत में रोमांस, काम-जीवन संघर्ष, महत्वाकांक्षाओं और चिंताओं के साथ ये सीरिज चार महिलाओं पर आधारित है जो कि इस दुनिया में अपने आपको इन सभी चीजो से उभर कर साबित करने में लगी है।

हॉस्टल डेजीःइस बेव सीरिज में ये अच्छे से दिखाया गया है कि चार दोस्तों ‘हॉस्टल डेज़’ में एक इंजीनियरिंग हॉस्टल के अंदर क्या होता है।और ऐसे में वो लड़कियो के किस कदर दीवाने होते है।

कोटा फैक्ट्रीःयूं तो कोटा फैक्ट्री एक कॉमेडी और दोस्तो की बेव सीरिज है लेकिन इसमें एक लड़का-लड़की के रिलशन को भी दिखाया गया है जो कि काफी प्रभावित करता है सीरिज काफी हिट रही है।

क्यूबिस-इस सीरिज में पीयूष के क्रोनिकल्स का अनुसरण करता है।वही वो इस दौरान एक लड़की को भी दीवानों की तरह चाहने लगता है।सीरिज में कई नये सितारें नजर आए।

ये मेरी फैमिलीः इस सीरिज में गर्मियों में बारह साल की उम्र से परिवार के सदस्यों के प्रति परस्पर विरोधी भावनाओं की कहानी है।जिसमें रोमांस,ड्रामा देखने को मिलता है।सीरिज को काफी पसंद किया गया है।

साल 2019 को खत्म होने में अब सिर्फ एक ही दिन बचा है।ऐसे में हम बात कर रहे है इस साल रिलीज हुई कुछ रोमांटिक बेव सीरिज के बारे में जिन्होनें काफी शोर मचाया ये सीरिज है मेड इन हैवन,फू से फैंटसी,इम म्चयोर,हॉस्टल डेजी,कोटा फैक्ट्री,क्यूबिस,ये मेरी फैमिली। ये है 2019 की टॉप रोमांटिक बेव सीरिज

Share this story