Samachar Nama
×

ये है साल 2019 की कॉमेडी बेव सीरिज

साल 2019 के खत्म होने पर हम बात कर रहे है उन बेव सीरिज के बारे में जिन्होनें इस साल हर किसी को हंसाया ये सीरज हैLITTLE THING,GANDI BAAT,ONE MIC STAND,Engineering Girls,HOSTEL DAZE,KOTA FACTORY,Cubicles,The Family Man,Yeh meri family,TVF Bachelors।
ये है साल 2019 की कॉमेडी बेव सीरिज

सालभर में यू तो कई बेव सीरिज रिलीज होती है ऐसे में आज हम बात कर रहे है इस साल रिलीज हुई बेस्ट कॉमेडी सीरिज के बारे में जिन्होनें हंसा-हंसाकर हर किसी को लोट-पोट कर दिया और गलियारो में भी अपनी काफी चर्चा बरसाई।तो आइए बात करते है इन सीरिज के बारे मेःये है साल 2019 की कॉमेडी बेव सीरिज

LITTLE THINGS: ध्रुव सहगल, मिथिला पालकर, अभिषेक भालेराव, ऋषि देशपांडे के अभिनय से सजी इस सीरिज में एक कपल के आधुनिक जीवन की कहानी दिखाई गयी है जिसे काफी पसंद किया जाता है।

GANDI BAAT: आल्टा बालाजी पर प्रसारित की जाने वाली इस सीरिज को साल 2016 में शुरु किया गया था।जो कि एक कॉमेडी होने के साथ ही काफी बोल्ड सीरिज है इसे काफी पसंद किया गया है जिसका एक सीजन इस साल प्रसारित किया गया।

ONE MIC STAND: इस सीरिज को हाल ही में 15 नवंबर को रिलीज किया गया जिसमें कई सितारें नजर आए और अपने किस्से सुनाए।जिसमें तापसी पन्नू,शशि थरुर, भावेश बाम, ऋचा चड्डा जैसे सितारों ने अपनी अनोखी कहानियां सुनाई।

Engineering Girls:साल 2018 से शुरु हुई इस सीरिज में तीन महिला इंजीनियरिंग छात्रों को अपने सपनों को सच करने के लिए काम करते समय छात्रावास के नाटक और रिश्ते के मुद्दों को संभालना की कहानी दिखाई गई है।

HOSTEL DAZE: इस बेव सीरिज में ये अच्छे से दिखाया गया है कि चार दोस्तों ‘हॉस्टल डेज़’ में एक इंजीनियरिंग हॉस्टल के अंदर क्या होता है।और ऐसे में वो लड़कियो के किस कदर दीवाने होते है।

KOTA FACTORY: दो दोस्ती की कहानी पर आधारित इस सीरिज में दोनों दोस्त काफी मजाक बनाते रहतेत है और अपने जीवन के किस्से सुनाते है जो कि काफी दिलचस्प है।

Cubicles: इस सीरिज में पीयूष के क्रोनिकल्स का अनुसरण करता है।वही वो इस दौरान एक लड़की को भी दीवानों की तरह चाहने लगता है।सीरिज में कई नये सितारें नजर आए।सीरिज अपने शुरु से लेकर अंत तक के पड़ाव में हंसाती रहती है।

The Family Man: मनोज वाजपेयी के किरदार से बनी इस सीरिज की जितनी तारीफें की जाए उतनी कम है। जासूसी कथानक पर आधारित इस सीरिज को अमेजन प्राइम पर रिलजी किया गया है।जो कि एक ऐसा जासूस है पारिवारिक रिश्तों के सामंजस्य में तब्दील होकर देश की रक्षा करता है।सीरिज में मनोज वाजपेयी के धममाकेदार एक्शन देखने को मिले।

Yeh meri family: इस सीरिज में गर्मियों में बारह साल की उम्र से परिवार के सदस्यों के प्रति परस्पर विरोधी भावनाओं की कहानी है।जिसमें रोमांस,ड्रामा देखने को मिलता है।सीरिज को काफी पसंद किया गया है।

TVF Bachelors:ये सीरिज चार बैचलर फ्लैटमेट के इर्द-गिर्द घूमती है।जिनके जीवन में हंसी खुशी के  पल आते-जाते रहते है सीरिज को काफी पसंद किया गया है।जिसे देख हर कोई काफी हंसता रहेगा।सीरिज में भावेश बाम,बद्री चवन,गोपाल दत्त,जसमीत सिंह नजर आए।

साल 2019 के खत्म होने पर हम बात कर रहे है उन बेव सीरिज के बारे में जिन्होनें इस साल हर किसी को हंसाया ये सीरज हैLITTLE THING,GANDI BAAT,ONE MIC STAND,Engineering Girls,HOSTEL DAZE,KOTA FACTORY,Cubicles,The Family Man,Yeh meri family,TVF Bachelors। ये है साल 2019 की कॉमेडी बेव सीरिज

Share this story